Advertisement
ठेकेदारी प्रथा से रेलवे को हो रहा नुकसान
कोलकाता: पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस ब्रांच तीन की त्रिवार्षिक बैठक गुरुवार को हावड़ा के गुलमोहर रेलवे इस्टीट्यूट में हुई. बैठक में बातौर मुख्य अथिति उपस्थित हावड़ा मंडल के मंडल प्रबंधक मनु गोयल ने कहा कि ईआरएमसी रेलवे की एक मान्यता प्राप्त अनुशासन प्रिय संगठन है. इसके पदाधिकारी शुरू से ही रेलवे के प्रशासनित कार्यों में […]
कोलकाता: पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस ब्रांच तीन की त्रिवार्षिक बैठक गुरुवार को हावड़ा के गुलमोहर रेलवे इस्टीट्यूट में हुई. बैठक में बातौर मुख्य अथिति उपस्थित हावड़ा मंडल के मंडल प्रबंधक मनु गोयल ने कहा कि ईआरएमसी रेलवे की एक मान्यता प्राप्त अनुशासन प्रिय संगठन है. इसके पदाधिकारी शुरू से ही रेलवे के प्रशासनित कार्यों में सहयोग करते रहे हैं. आगे भी रेलवे का वह सहयोग करते रहें और पूर्व रेलवे उनकी हर समस्या का समाधान करने के लिए प्रत्यनशील रहेगा.
बैठक में उपस्थित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संतोष पाठक ने कहा कि उन्हें प्रदेश स्तर की राजनीति का काफी अनुभव है, लेकिन ट्रेड यूनियन के मंच पर उनका प्रथम आगमन है. उन्होंने ईआरएमसी के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि वह उनके हर कदम पर साथ रहेंगे. ईआरएमसी के उपाध्यक्ष रवींद्रनाथ ओझा ने कहा कि रेलकर्मियों में केंद्र सरकार के प्रति आक्रोश है. आज रेलवे की सबसे बड़ी समस्या ठेकेदारी प्रथा है. इससे सबसे ज्यादा नुकसान रेल और रेल यात्रियों को रहा है.
पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस के अध्यक्ष विनोद शर्मा ने कहा कि 2004 के बाद रेलवे में जितनी भी नियुक्तियां हुई हैं उसमें पेंशन का प्रावधान नहीं है. सरकार की इस नीति से रेल श्रमिकों में क्षोभ है.
कार्यक्रम में आइएनटीयूसी के प्रदेश अध्यक्ष रमेन पांडेय ने कहा कि पिछले दिनों दिल्ली में आईएनटीयूटी और एनएफआईआर द्वारा रेलवे श्रमिकों की मांगों को लेकर संयुक्त रूप से प्रदर्शन किया गया. यदि सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है तो आगामी दिनों में यह आंदोलन और तेज होगा.
कार्यक्रम के अंत में पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस ब्रांच तीन के त्रिवार्षिक चुनाव में संतोष भारती को ब्रांच का पुन: सचिव व अमर कुमार दास को पुन: अध्यक्ष चुना गया. ईआरएमसी के सांगठनिक सचिव नारायण सिंह की देखरेख में चुनाव संपन्न हुआ. कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ डीपीओ हावड़ा पल्लवी गोस्वामी, ईआरएमसी के महासचिव पी एल मिश्रा, ब्रांच के सचिव सुभाष चौधरी, इमन कल्याण चक्रवर्ती, मलय पाल, सुब्रतराय चौधरी और लोकनाथ साव मुख्यरूप से उपस्थित रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement