23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गणेश पूजा: तृणमूल में गुटबाजी तेज

हावड़ा: गणेश पूजा को लेकर वार्ड नंबर 60 में तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों के बीच चल रहे आपसी मतभेद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इलाके में तनाव व्याप्त है. शनिवार रात दो गुटों के बीच हुई झड़प आैर मारपीट के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस […]

हावड़ा: गणेश पूजा को लेकर वार्ड नंबर 60 में तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों के बीच चल रहे आपसी मतभेद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इलाके में तनाव व्याप्त है. शनिवार रात दो गुटों के बीच हुई झड़प आैर मारपीट के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दोनों पक्षों का दावा है कि गणेश पूजा वह लोग वर्षों से करते आ रहे हैं. इस वर्ष भी खुद करेंगे. अगर किसी ने दखलअंदाजी की तो ठीक नहीं होगा. वार्ड 60 की पार्षद सीमा भौमिक के पति दिवाकर चक्रवर्ती ने कहा कि यह पूजा काफी सालों से सीमा भौमिक की देखरेख में हो रही है. इस बार भी पूजा की तैयारी चल रही है, लेकिन शनिवार रात दूसरे पक्ष ने पूजा के लिए लगे बैनर व पोस्टर को फांड़ दिया आैर पार्षद के साथ बदसलूकी की.
दिवाकर का आरोप है कि यह एक साजिश के तहत हुआ है. चूंकि पार्षद सीमा भौमिक आैर मैं मंत्री व जिलाध्यक्ष अरूप राय का समर्थक हैं, यही कारण है कि दूसरे पक्ष के समर्थकों ने हमला किया है. दिवाकर ने कहा कि दूसरे पक्ष के समर्थक स्थानीय विधायक वैशाली डालमिया से संबंधित हैं. हम सबों का मंत्री अरूप राय से संबंध रखना दूसरे पक्ष को मंजूर नहीं है. इस बारे में पूछे जाने पर विधायक वैशाली डालमिया ने कहा कि यह सारी बातें बेबुनियाद हैं. अपनी गलती छुपाने के लिए पार्षद के पति बेतुके बयान दे रहे हैं. हम सभी तृणमूल कांग्रेस के सिपाही हैं. जनता की सेवा करना ही एक मात्र उद्देश्य है. एक पूजा को लेकर आपस में झगड़ा करना शर्म की बात है. हमारे विधानसभा अंचल में कोई गुटबाजी नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें