कोलकाता. बिना जानकारी के एक बैंक खाते से अचानक दूसरे ग्राहक के खाते में एक लाख 98 हजार 28 रुपये ट्रांसफर हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना पोस्ता इलाके के काली कृष्णा टैगोर स्ट्रीट की है. पीड़ित व्यक्ति का नाम राजेश्वर साव (49) है. वह जोड़ाबागान इलाके के मंडल स्ट्रीट के रहनेवाले हैं. इस घटना की शिकायत उन्होंने पोस्ता थाने में दर्ज करायी है.
शिकायत में पुलिस को उन्होंने बताया कि उनका बैंक खाता काली कृष्णा टैगोर स्ट्रीट स्थित एक गैर सरकारी बैंक में है. उन्हें अचानक मोबाइल में आये मैसेज के जरिये पता चला कि उनके बैंक खाते से एक लाख 98 हजार 28 रुपये निकाल लिये गये हैं. बैंक में पता करने पर जानकारी मिली कि ऑनलाइन कारगुजारी कर किसी अन्य अकाउंट में उसके रुपये को ट्रांसफर किया गया है. इसके बाद पोस्ता थाने में उन्होंने इसकी शिकायत दर्ज करायी. जिस बैंक खाते में वह रुपये ट्रांसफर किये गये, वह किसका है. इसका पता लगाने के बाद पुलिस उससे पूछताछ करने की तैयारी कर रही है.