Advertisement
येचुरी को उम्मीदवार नहीं बना कर माकपा ने की ऐतिहासिक भूल : अधीर
कोलकाता: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी ने कहा है कि माकपा को सीताराम येचुरी को राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बनाना चाहिए था. उन्हें उम्मीदवार न बना कर माकपा ने चौथी ऐतिहासिक गलती की. राज्यसभा चुनाव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप भट्टाचार्य को समर्थन किये जाने की घोषणा पर श्री चौधरी ने कहा […]
कोलकाता: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी ने कहा है कि माकपा को सीताराम येचुरी को राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बनाना चाहिए था. उन्हें उम्मीदवार न बना कर माकपा ने चौथी ऐतिहासिक गलती की. राज्यसभा चुनाव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप भट्टाचार्य को समर्थन किये जाने की घोषणा पर श्री चौधरी ने कहा कि सुश्री बनर्जी सुविधावादी हैं. यह घटना इसे प्रमाणित करती है. कांग्रेस ने उनसे कुछ नहीं मांगा था.
श्री चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपनी पांच सीटों के बाद राज्यसभा के लिए किसे क्या दे सकती हैं. वह कांग्रेस के साथ लड़ सकती थीं. उनसे कोई भीख मांगने नहीं गया था. उन्होंने तो पांच सीटें दे दी हैं. इसके बाद उनके पास क्या बचा. जो विधायक बचे थे उससे क्या वह एक और राज्यसभा सदस्य बना सकती थीं? यदि बना सकती थीं और छोड़ देतीं तो उनकी महानता प्रमाणित होती. यह वह नहीं करेंगी. वह एक सुविधावादी हैं.
उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस ने उनसे कुछ नहीं मांगा, कहा जा सकता है कि प्रदीप भट्टाचार्य ने मांगा. प्रदीप भट्टाचार्य उम्मीदवार हैं वह सभी को अनुरोध कर सकते हैं. प्रोटोकॉल और राजनीति में भ्रमित न हों.
संवाददाताओं से बातचीत में श्री चौधरी ने राज्य की बाढ़ की स्थिति पर भी राज्य सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राज्य भर में बाढ़ की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री केवल ‘मैन मेड’ की बात का बहाना बना रही हैं. मैन मेड या गॉड मेड बाढ़ उसे बाद में देखना चाहिए. पहले राज्य सरकार को सभी स्थानों पर सहायता भेजनी चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement