18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोजवैली की 239 करोड़ की प्रॉपर्टी कुर्क

कोलकाता : इडी ने रोजवैली चिटफंड घोटाले और जगनमोहन रेड्डी के खिलाफ चल रहे मामले में शुक्रवार को 441 करोड़ की संपत्ति कुर्क की. इडी ने रोजवैली कंपनी की 239 करोड़ की प्रॉपर्टी कुर्क की है. अधिकारियों ने बताया कि घोटाले में पश्चिम बंगाल और ओड़िशा के हजारों लोगों के साथ ठगी हुई है. केंद्रीय […]

कोलकाता : इडी ने रोजवैली चिटफंड घोटाले और जगनमोहन रेड्डी के खिलाफ चल रहे मामले में शुक्रवार को 441 करोड़ की संपत्ति कुर्क की. इडी ने रोजवैली कंपनी की 239 करोड़ की प्रॉपर्टी कुर्क की है. अधिकारियों ने बताया कि घोटाले में पश्चिम बंगाल और ओड़िशा के हजारों लोगों के साथ ठगी हुई है.
केंद्रीय जांच एजेंसी के क्षेत्रीय कार्यालय ने धन शोधन निषेध कानून के तहत यहां प्रोविजनल कुर्की आदेश जारी किया. एजेंसी अभी तक 1,950 करोड़ रुपये बाजार कीमत की संपत्ति कुर्क कर चुकी है. एजेंसी के वरिष्ठ अफसरों ने बताया कि ताजा मामले में 293 करोड़ की प्रॉपर्टी कुर्की का आदेश है. इडी ने पीएमएलए कानून के तहत 2014 में फर्म, उसके चेयरमैन गौतम कुंडू और अन्य लोगों के खिलाफ आपराधिक केस दर्ज की थी. कुंडू को एजेंसी ने 2015 में गिरफ्तार किया था. फिलहाल वह न्यायिक हिरासत में है.
17 हजार करोड़ का है रोजवैली चिटफंड घोटाला
रोजवैली पर आम जनता से अवैध तरीके से करीब 17,000 करोड़ रुपये इकट्ठा करने का आरोप है. कंपनी के मालिक गौतम कुंडू पर आरोप है कि उसने सेबी की अनुमति के बिना वर्ष 2011 से 2013 के बीच अवैध तरीके से लोगों से पैसा इकट्ठा किये. कारोबार पश्चिम बंगाल सहित कम से कम 10 राज्यों में फैला हुआ था.
15 लाख से अिधक निवेशक प्रभावित :
रोजवैली घोटाले से कम से कम इन राज्यों के 15 लाख से भी अधिक निवेशक प्रभावित हुए हैं. प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने मार्च, 2015 में गौतम कुंडू को गिरफ्तार किया था. अब तक इस मामले में तृणमूल सांसद तापस पाल व सुदीप बंद्योपाध्याय की गिरफ्तारी हो चुकी है. हालांकि सुदीप बंद्योपाध्याय जमानत पर रिहा हो गये हैं, लेकिन तापस पाल अब भी हिरासत में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें