Advertisement
प्रदीप ने किया मुख्यमंत्री को फोन
कोलकाता : राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस सांसद प्रदीप भट्टाचार्य ने विधानसभा में विपक्ष के नेता व कांग्रेस विधायक अब्दुल मन्नान के साथ मुलाकात की. अपने चुनाव के संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी फोन किया है. श्री मन्नान के साथ श्री भट्टाचार्य ने करीब 20 मिनट तक बातचीत की. प्रदीप भट्टाचार्य ने […]
कोलकाता : राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस सांसद प्रदीप भट्टाचार्य ने विधानसभा में विपक्ष के नेता व कांग्रेस विधायक अब्दुल मन्नान के साथ मुलाकात की. अपने चुनाव के संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी फोन किया है. श्री मन्नान के साथ श्री भट्टाचार्य ने करीब 20 मिनट तक बातचीत की. प्रदीप भट्टाचार्य ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को फोन किया और उनके द्वारा समर्थित उम्मीदवार के चुनाव के संबंध में बात की. इस संबंध में श्री मन्नान ने कहा कि कांग्रेस आलाकमान यदि श्री भट्टाचार्य को उम्मीदवार बनाता है, तो उन्हें कोई समस्या नहीं है.
श्री भट्टाचार्य का कहना है कि कांग्रेस आलाकमान क्या फैसला लेता है, उन्हें नहीं पता. लेकिन उन्हें तैयार रहने के लिए कहा गया है. पश्चिम बंगाल से राज्यसभा के लिए छह सांसद चुने जा सकते हैं. पांच सांसदों के लिए तृणमूल के पास पर्याप्त वोट हैं. छठे सदस्य के लिए संशय की स्थिति देखी जा रही है. जहां तृणमूल ने मीरा कुमार के लिए समर्थन देने की बात कही है, वहीं कांग्रेस में संशय की स्थिति देखी जा रही है.
इस बाबत तृणमूल प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि तृणमूल ने अपना प्रस्ताव सामने रखा है, अब कांग्रेस क्या फैसला लेती है यह उसपर निर्भर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement