Advertisement
तृणमूल के उम्मीदवार राज्यसभा के लिए आज दाखिल करेंगे नामांकन
कोलकाता : राज्यसभा चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार डोला सेन, शांता छेत्री, डेरेक ओ ब्रायन, सुखेंदु शेखर राय और डॉ मानस भुईंया नामांकन दाखिल करेंगे. इनमें से डोला सेन, डेरेके ओ ब्रायन और सुखेंदु राय फिलहाल राज्यसभा के सांसद हैं. इनकी मियाद समाप्त […]
कोलकाता : राज्यसभा चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार डोला सेन, शांता छेत्री, डेरेक ओ ब्रायन, सुखेंदु शेखर राय और डॉ मानस भुईंया नामांकन दाखिल करेंगे. इनमें से डोला सेन, डेरेके ओ ब्रायन और सुखेंदु राय फिलहाल राज्यसभा के सांसद हैं. इनकी मियाद समाप्त हो रही है, जबकि शांता छेत्री व डॉ मानस भुईंया को तृणमूल कांग्रेस ने पहली बार राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बनाया है.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी व विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान के साथ विवाद के बाद कांग्रेस से तृणमूल कांग्रेस में गये डॉ भुईंया ने सोमवार को कांग्रेस विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था. गौरतलब है कि अगस्त में बंगाल की छह राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव होगा. फिलहाल छह सीटों में से तृणमूल के पास चार और माकपा व कांग्रेस के पास एक-एक सीट है. तृणमूल पांच सांसदों को अपने दम पर जीता सकती है.
तृणमूल के बाद दूसरी सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस है, जिसके विधानसभा में 44 विधायक हैं. लेकिन कांग्रेस के आठ विधायकों ने तृणमूल का दामन थाम लिया है. इससे इनकी संख्या घटकर 36 हो गयी है. माकपा विधायकों की संख्या 34 है. एक राज्यसभा सांसद को जीताने के लिए 43 विधायक के वोट की जरूरत होती है. छठवें उम्मीदवार को लेकर सभी पार्टियों ने जोड़तोड़ करना शुरू कर दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement