Advertisement
जानिए क्यों कर्णन ने दी कोविंद के समक्ष माफी की अर्जी ?
कोलकाता : कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश सीएस कर्णन ने नये राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के समक्ष एक ज्ञापन देकर सुप्रीम कोर्ट से मिली छह महीने की कैद की सजा को रद्द कराने का अनुरोध किया है. विवादास्पद पूर्व न्यायाधीश ने अपने वकील मैथ्यू जे नेदुमपारा के जरिये ये ज्ञापन भेजा. नेदुमपारा ने बताया कि […]
कोलकाता : कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश सीएस कर्णन ने नये राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के समक्ष एक ज्ञापन देकर सुप्रीम कोर्ट से मिली छह महीने की कैद की सजा को रद्द कराने का अनुरोध किया है. विवादास्पद पूर्व न्यायाधीश ने अपने वकील मैथ्यू जे नेदुमपारा के जरिये ये ज्ञापन भेजा.
नेदुमपारा ने बताया कि न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) कर्णन का एक ज्ञापन मंगलवार को राष्ट्रपति के कार्यालय में दिया गया, जिसमें उन्हें (कर्णन को) सुनाई गयी छह महीने की जेल की सजा रद्द करने की मांग की गयी है. उन्होंने कहा कि वह जितनी जल्दी हो सके, इस मामले में राष्ट्रपति से सुनवाई चाहते हैं. वह राष्ट्रपति के दफ्तर के संपर्क में हैं. यह ज्ञापन संविधान के अनुच्छेद 72 के तहत दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement