Advertisement
तृणमूल का शहीद दिवस: तैयारियों का सांसद अभिषेक बनर्जी ने लिया जायजा, कहा आज ताकत दिखायेगी तृणमूल
कोलकाता: शहीद दिवस की सभा में हिस्सा लेने के लिए दूर दराज के जिलों से लोगों का हुजूम कोलकाता में उमड़ने लगा है. तृणमुल के युवा सांसद अभिषेक बंद्योपाध्याय का दावा है कि हर साल भीड़ के मामले में रिकार्ड टूटता रहा है. इस बार भी यह परंपरा बरकरार रहेगी. वर्ष 2016 की भीड़ के […]
कोलकाता: शहीद दिवस की सभा में हिस्सा लेने के लिए दूर दराज के जिलों से लोगों का हुजूम कोलकाता में उमड़ने लगा है. तृणमुल के युवा सांसद अभिषेक बंद्योपाध्याय का दावा है कि हर साल भीड़ के मामले में रिकार्ड टूटता रहा है. इस बार भी यह परंपरा बरकरार रहेगी. वर्ष 2016 की भीड़ के रिकार्ड को इस बार जनता अपने समर्थन से तोड़ देगी. इसका आगाज शुरू हो गया है. लोग कोलकाता में जुटने लगे हैं. स्थिति का जायजा लेने के लिए खुद तृणमूल के युवराज माने जानेवाले अभिषेक कभी गीतांजली स्टेडियम जा रहे हैं, तो कभी खुदीराम अनुशीलन केंद्र या फिर मिलन मेला में जा रहे हैं.
महानगर के बड़ाबाजार और अन्य धर्मशालाओं में लोगों को रखा गया है. जहां लोगों के खाने पीने की मुक्कमल व्यवस्था की गयी है.
इस बार साॅल्टलेक स्टेडियम तकनीकी कारणों से नहीं मिल पाया है जिसकी वजह से यहां ठहराये जाने वाले लोगों को मिलन मेला में ठहराया गया है. यहां की जिम्मेवारी विधायक सुजीत बसु के जिम्मे है, जबकि खुदीराम अनुशीलन केंद्र की देखरेख विजय उपाध्याय व अन्य नेता कर रहे हैं.
इन अस्थायी कैंपों का दौरा कर वहां आयें कार्यकर्त्ताओं को किसी तरह की असुविधा नहीं हो रही है इसकी जानकारी खुद व्यक्तिगत स्तर पर युवराज ले रहे हैं. बाद में पत्रकारों से बातचीत में अभिषेक ने कहा कि बंगाल में 21 जुलाई को होनेवाले शहीद दिवस की सभा से लोगों का सेंटीमेंट जुड़ा हुआ है. लोगों को पता है कि इतने वर्षों के वाम कुशासन को ममता अपनी ईमानदार छवि और लगातार जन आंदोलन के मार्फत उखाड़कर फेंकने में सफल रही .
उन्होंने कहा कि इतने दिनों से बंगाल के लोगों को लेफ्ट के अत्याचार से मुक्ति मिली, लेकिन सांप्रदायिकता का एक नया संकट अब सर उठा रहा है. ममता बनर्जी इस संकट से निपटने में पूरी तरह सक्षम हैं और वह सांप्रदायिक ताकतों के मुंह पर जनता के सहयोग से कालिख पोतने में सफल होंगी. अभिषेक के मुताबिक ममता के त्याग और बलिदान से ही तृणमूल कांग्रेस का जन्म हुआ. उनकी मुख्य लड़ाई वाममोरचा के खिलाफ थी. लेकिन वाम के लोग पाला बदल कर अब अपना चोला लाल से गेरूआ कर ले रहे हैं. लिहाजा 21 जुलाई की सभा में ममता इस मुद्दों पर अपना रूख स्पष्ट करेंगी. इस बार ममता के निशाने पर लाल की बजाय गेरूआ रहेगा. फिलहाल अभिषेक इस बात पर ध्यान दे रहे हैं कि तैयारी में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं रहे.
तृणमूल ने जनता से मांगा सहयोग
शहीद दिवस की सभा को लेकर आमलोगों को होनेवाली दिक्कत को देखते हुए तृणमूल कांग्रेस ने लोगों से पहले ही माफी मांगते हुए उनसे सहयोग करने की अपील की है. गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन में तृणमूल के वरिष्ठ नेता सुब्रत बख्शी ने आमलोगों से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में शहीद दिवस की सभा में शामिल हों. लोगों को अपील करने के साथ ही सुब्रत बख्शी ने विभिन्न मुद्दों पर केंद्र सरकार की जमकर खिंचाई की. उन्होंने कहा कि 21 जुलाई को सभी दफ्तर खुले रहेंगे. जो लोग बस या अन्य वाहनों से दफ्तर जायेंगे, उन्हें अन्य दिनों के मुकाबले थोड़ी तकलीफ होगी. हालांकि प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहेगा, ताकि आम लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो. जहां तक संभव होगा, हम हालात को सामान्य बनाये रखने के लिए गाड़ियां चलायेंगे. जब देखा जायेगा कि लोगों की भीड़ से रास्ता वाहन चलाने लायक नहीं है, तभी वाहनों के आवागमन पर रोक लगेगी. नहीं तो सब कुछ सामान्य रहेगा. तृणमूल कांग्रेस की तरफ से प्रशासन को हर तरह से सहयोग किया जायेगा. उन्होंने कहा कि हमलोगों का पूरा ध्यान इस बात पर रहेगा कि आम जनता को किसी भी तरह की असुविधा नहीं हो. क्योंकि देश के मौजूदा हालात पर आनेवाले समय में तृणमूल कांग्रेस की रणनीति क्या होगी इसका दिशा-निर्देश मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शुक्रवार की सभा में देंगी. उन्होंने कहा कि साल 2011 में तृणमूल कांग्रेस के प्रति आम लोगों ने भरोसा जताया था, जो आज तक बरकरार है. दिनों दिन ममता बनर्जी मजबूत होती जा रही हैैं. इससे डर कर केंद्र सरकार ममता बनर्जी को कमजोर करने के लिए तरह-तरह से राजनीतिक और आर्थिक षडयंत्र कर रही है.
इसके अलावा उसके संगठन यहां की सांप्रदायिक एकता की छवि को तोड़ने की नाकाम कोशिश कर रही है. इसके खिलाफ सुश्री बनर्जी का अभियान जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement