21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरपीएफ का गौरव बढ़ाने के लिए करें कार्य

कोलकाता. परिस्थितियां बड़ी तेजी से बदल रही हैं, कई बार यह सुनने में आया कि रेलवे की सुरक्षा के लिए अन्य एजेंसी को तैनात किया जायेगा. आपीएफ का अपना एक गौरवशाली इतिहास रहा है. अपने गौरवशाली अतीत को याद करते हुए हम एेसा प्रदर्शन करें कि ऐसा सोचने वाले खुद-ब-खुद कहें कि आरपीएफ से बेहतर […]

कोलकाता. परिस्थितियां बड़ी तेजी से बदल रही हैं, कई बार यह सुनने में आया कि रेलवे की सुरक्षा के लिए अन्य एजेंसी को तैनात किया जायेगा. आपीएफ का अपना एक गौरवशाली इतिहास रहा है. अपने गौरवशाली अतीत को याद करते हुए हम एेसा प्रदर्शन करें कि ऐसा सोचने वाले खुद-ब-खुद कहें कि आरपीएफ से बेहतर भारतीय रेलवे की सुरक्षा अन्य कोई एजेंसी नहीं कर सकती. उक्त बातें पूर्व रेलवे सुरक्षा बल के इंस्पेक्टर जनरल सह मुख्य सुरक्षा आयुक्त विनोद कुमार ढांका ने कहीं.
वह बुधवार को हावड़ा मंडल में अखिल भारतीय सुरक्षा बल संघ पूर्व रेलवे द्वारा आयोजित जोनल एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक को संबोधित कर रहे थे.
मंडल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त अमरेश कुमार ने कहा कि हमें ऐसा कार्य करना होगा, जिससे हमारी अहमियत भारतीय रेलवे में बनी रहे. इसके लिए हमें रेलवे की बेहतरी के साथ यात्रियों की सुरक्षा के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा. कार्यक्रम में पूर्व रेलवे रेलवे सुरक्षा बल संघ के महासचिव गौतव मुखर्जी ने भी लोगों को संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन पूर्व रेलवे आरपीएफ एसोसिएशन के अध्यक्ष मीर औरंगजेब ने किया.

कार्यक्रम में मुख्यरूप से हावड़ा मंडल के सहायक सुरक्षा आयुक्त एक के पाल, प्रभुनाथ तिवारी और ए के बर्मन उपस्थित रहे. मंचासीन पदाधिकारियों में जोनल कोषाध्यक्ष एस साहा, जोनल सदस्य बी के राय, ऑफिस सचिव राम उदीत, लिलुआ के सचिव राजू साहा, अध्यक्ष जे हक, सियालदह मंडल के सचिव डी के सिंह, अध्यक्ष सुब्रत दास, उपाध्यक्ष पी के सिंह, हावड़ा मंडल के सचिव मिंटू महतो, कांचरापाड़ा मंडल के अध्यक्ष एस के सिंह, सचिव दुर्गा घोष, मालदा मंडल के अध्यक्ष सुधीर प्रसाद, आसनसोल मंडल के अध्यक्ष बी के सिंह, सचिव ई मिश्रा के साथ सभी थानों के प्रभारी निरीक्षक भी कार्यक्रम में मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें