लेकिन तृणमूल सूत्रों के मुताबिक दलबदल का फैसला हो चुका है. मानस भुइंया के नेतृत्व में यह सबकुछ किया जा रहा है. मुर्शिदाबाद में कांग्रेस को एक के बाद एक धक्का तृणमूल ने दिया है. 250 में से 200 ग्राम पंचायत तृणमूल के खाते में चले गये हैं. 26 में से 15 पंचायत समिति भी उनके कब्जे में हैं. आठ नगरपालिकाओं में से केवल एक पर कांग्रेस काबिज रहने में सफल रहा है. वहां भी कानूनी जटिलताएं हैं.
जिला परिषद दखल के बाद अब पांच स्थायी समिति पर भी तृणमूल का दखल होनेवाला है. इसबीच, रेजीनगर के कांग्रेस विधायक ने पार्टी बदल कर तृणमूल में नाम लिखाया है. अब और भी चार विधायक तृणमूल की ओर कदम बढ़ा रहे हैं. तृणमूल के जिलाध्यक्ष मन्नान हुसैन ने कहा कि कम से कम चार विधायक एकुशे जुलाई के मंच से तृणमूल में शामिल होंगे. अगर वह कांग्रेस छोड़ते हैं तो मुर्शिदाबाद में कांग्रेस का अस्तित्व कमोबेश खत्म हो जायेगा.