18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहाड़ मामले में केंद्र की बड़ी भूमिका नहीं : रूपा

सिलीगुड़ी: पहाड़ पर गोरखालैंड आंदोलन की वजह से ना केवल दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र बल्कि समतल के लोगों को भी परेशानी हो रही है. राज्य सरकार को तत्काल इस मामले में हस्तेक्षेप कर आंदोलनकारियों से बातचीत करनी चाहिए. यह बातें भाजपा की राज्यसभा सांसद रूपा गांगुली ने कही. वह सिलीगुड़ी सर्किट हाउस में संवाददाताओं से बातचीत […]

सिलीगुड़ी: पहाड़ पर गोरखालैंड आंदोलन की वजह से ना केवल दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र बल्कि समतल के लोगों को भी परेशानी हो रही है. राज्य सरकार को तत्काल इस मामले में हस्तेक्षेप कर आंदोलनकारियों से बातचीत करनी चाहिए. यह बातें भाजपा की राज्यसभा सांसद रूपा गांगुली ने कही. वह सिलीगुड़ी सर्किट हाउस में संवाददाताओं से बातचीत कर रही थीं. उन्होंने कहा कि गोरखालैंड की समस्या को मुख्यमंत्री ने उकसाया है और अब उन्हीं को इसका समाधान निकालना चाहिए. पहाड़ पर पूरी तरह से शांति थी.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहाड़ दौरे पर गयीं और वहां के लोगों को उकसाया.उन्हीं की वजह से आंदोलन ने इतना उग्र रूप धारण कर लिया है. श्रीमती गांगुली ने आगे कहा कि हिंसा किसी भी समस्या का समाधान नहीं है. आंदोलन के नाम पर पहाड़ पर जो हिंसा हो रही है,वह सही नहीं है.उन्होंने गोजमुमो का नाम लिये बगैर कहा कि सभी पक्षों को आपस में बातवीत कर इस समस्या का समाधान करना चाहिए. एक प्रश्न के जवाब में रूपा गांगुली ने कहा कि केंद्र सरकार की इस मामले में ज्यादा बड़ी भूमिका नहीं है. पहाड़ पर कानून और व्यवस्था की समस्या है और कानून और व्यवस्था बनाये रखने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है. राज्य सरकार केंद्र से जो भी मदद मांगेगी, केंद्र सरकार देगी. गोरखालैंड के मामले में राज्य भाजपा लगातार केंद्र सरकार के संपर्क में है. राज्य भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष स्वयं केंद्र सरकार के संपर्क में हैं.

उन्होंने दार्जिलिंग के सांसद तथा केंद्रीय मंत्री एसएस अहलुवालिया का भी बचाव किया. यहां बता दें के पहाड़ पर नये सिरे से गोरखालैंड आंदोलन शुरू होने के बाद से ही श्री अहलुवालिया यहां नहीं आये हैं. पहाड़ पर गोरखालैंड आंदोलनकारी तथा वहां के लोग लगातार इस मुद्दे पर अहलुवालिया को घेर रहे हैं. संवाददाताओं ने भी रूपा गांगुली से अहलुवालिया के दार्जिलिंग नहीं आने पर सवाल दागा. इस पर रूपा गांगुली ने कहा कि उन्हें जब लगेगा कि दार्जिलिंग आना जरूरी है,वह आयेंगे. ऐसा नहीं है कि वह पहाड़ के लोगों के संपर्क में नहीं हैं. वह लगातार ही पहाड़ के लोगों के संपर्क में हैं.

उन्होंने कहा कि राज्य में विभिन्न मुद्दों पर राजनीति हो रही है. विरोधियों को फंसाया जा रहा है. मुकदमे लादे जा रहे हैं.अगर श्री अहलुवालिया अभी आ गए तो राज्य सरकार तथा तृणमूल उनपर आंदोलन को उकसाने का आरोप लगायेगी.उन्होंने राज्य में कानून व्यवस्था की बदहाली का आरोप लगाया और कहा कि पूरे राज्य में आतंक का राज है. महिलाओं पर अत्याचार के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. रायगंज में एक आदिवासी महिला के साथ अत्याचार हुआ है. यहां उल्लेखनीय है कि इसी मामले को लेकर रूपा गांगुली कल मंगलवार को रायगंज जायेंगी.वह आज कोलकाता से सिलीगुड़ी आयीं. यहां रात भर रूकने के बाद मंगलवार सुबह रायगंज के लिए रवाना हो जायेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें