Advertisement
तापस दत्ता से संबंधों को खंगालने में जुटी सीबीआइ, व्यवसायी से पूछताछ
कोलकाता: री-असेसमेंट के नाम पर कंपनियों को लाभ पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार रांची के प्रधान आयकर आयुक्त तापस दत्ता के संबंधों को खंगालने में सीबीआइ अधिकारी जुट गये हैं. मामले में कोलकाता के एक बड़े व्यवसायी, प्रमोटर व एक नामी शॉपिंग मॉल के मालिक संजय झुनझुनवाला को पूछताछ के लिए सॉल्टलेक के सीजीओ कॉम्पप्लेक्स […]
कोलकाता: री-असेसमेंट के नाम पर कंपनियों को लाभ पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार रांची के प्रधान आयकर आयुक्त तापस दत्ता के संबंधों को खंगालने में सीबीआइ अधिकारी जुट गये हैं. मामले में कोलकाता के एक बड़े व्यवसायी, प्रमोटर व एक नामी शॉपिंग मॉल के मालिक संजय झुनझुनवाला को पूछताछ के लिए सॉल्टलेक के सीजीओ कॉम्पप्लेक्स स्थित सीबीआइ कार्यालय बुलाया गया.
सीबीआइ द्वारा दिये गये नोटिस के अनुसार झुनझुनवाला शनिवार की सुबह करीब 11.30 बजे सीबीआइ कार्यालय पहुंच गये थे. सूत्रों के अनुसार पूछताछ के दौरान उनका बयान रिकॉर्ड किया गया है. झुनझुनवाला के अलावा भी महानगर के कुछ व्यवसायियों को इस मामले को लेकर पूछताछ के लिए बुलाया गया था.
पिछले शुक्रवार को उपरोक्त मामले में दो व्यवसायियों से भी पूछताछ की गयी थी. सीबीआइ अधिकारी तापस दत्ता के पास से मिली फाइलों व अन्य दस्तावेजों के आधार पर उनके और प्रभावशाली लोगों के बीच के संबंध का पता लगाने की कोशिश मेें हैं. पूछताछ के बारे में सीबीआइ अधिकारियों ने आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा है.
तापस दत्ता की संपत्ति से जुड़े दस्तावेजों की जानकारी जुटाने की कोशिश
इधर तापस दत्ता की संपत्ति से संबंधित अन्य दस्तावेज की जानकारी एकत्रित की जा रही है. महानगर स्थित तापस दत्ता के फ्लैट के एक बार निरीक्षण किये जाने की बात भी सामने आयी है. ध्यान रहे कि गत बुधवार को री-असेसमेंट के नाम पर कंपनियों को फायदा पहुंचाने के आरोप में रांची के प्रधान आयुक्त तापस दत्ता, अपर आयुक्त अरविंद कुमार, रंजीत लाल सहित 11 लोगों के करीब 27 ठिकानों पर छापेमारी की थी. तापस दत्ता के ठिकानों से करोड़ों रुपये बरामदगी के साथ ही 6.6 किलो सोना भी बरामद किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement