18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद काकोली व मंत्री सुब्रत मुखर्जी को नोटिस

कोलकाता. नारद स्टिंग मामले में तृणमूल कांग्रेस सांसद काकोली घोष दस्तीदार व मंत्री सुब्रत मुखर्जी को नोटिस भेजकर सीबीआइ अधिकारियों ने दोनों को पूछताछ के लिए निजाम पैलेस बुलाया है. सोमवार को काकोली को निजाम पैलेस स्थित सीबीआइ दफ्तर आने को कहा गया है. जबकि सुब्रत मुखर्जी को गुरुवार को आने को कहा गया था. […]

कोलकाता. नारद स्टिंग मामले में तृणमूल कांग्रेस सांसद काकोली घोष दस्तीदार व मंत्री सुब्रत मुखर्जी को नोटिस भेजकर सीबीआइ अधिकारियों ने दोनों को पूछताछ के लिए निजाम पैलेस बुलाया है. सोमवार को काकोली को निजाम पैलेस स्थित सीबीआइ दफ्तर आने को कहा गया है. जबकि सुब्रत मुखर्जी को गुरुवार को आने को कहा गया था.

सूत्रों के मुताबिक गुरुवार को सुब्रत के वकील सीबीआइ दफ्तर पहुंचे. उन्होंने सीबीआइ अधिकारियों को कहा कि पहले से पार्टी व सरकारी कई कार्यक्रम पहले से फिक्स हैं. यही नहीं, 21 जुलाई को तृणमूल द्वारा मनाये जाने वाले शहीद दिवस के लिए तैयारियां करनी है.

इसके कारण वह 21 जुलाई के बाद कभी भी किसी भी समय सीबीआइ दफ्तर जांच में मदद करने निजाम पैलेस आयेंगे. बताया जा रहा है कि फिलहाल सीबीआइ की तरफ से उनके आवेदन को जमा रखा गया है. सीबीआइ जल्द इस मामले में अपनी स्थिति स्पष्ट कर देगी. वहीं, काकोली घोष सोमवार को सीबीआइ दफ्तर आती हैं या नहीं, इस पर अपनी स्थिति अब तक उन्होंने स्पष्ट नहीं की है. सूत्रों का कहना है कि इस बारे में जल्द सीबीआइ को उनके तरफ से इमेल में जवाब मिल जायेगा. गौरतलब है कि नारद स्टिंग कांड में जिन-जिन लोगों का चेहरा वीडियो में देखा गया है, सीबीआइ की टीम एक-एक कर उनमें से सभी को बुलाकर पूछताछ शुरु कर दी है. पूछताछ के दौरान सभी का बयान भी रिकार्ड किया जा रहा है. जिससे बाद में अदालत में सुनवाई के दौरान दोनों अपने बयान से मुकर ना सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें