श्री घोष ने कहा कि सीबीएफसी के कोलकाता में क्षेत्रीय कार्यालय में तीन घंटों तक रहा, जहां मेरी डॉक्यूमेंटरी की स्क्रीनिंग हुई और बोर्ड के सदस्यों ने प्रत्येक शॉट को देखा और इसके बाद मुझे मंगलवार रात मौखिक रूप से इन चार शब्दों को म्यूट करने के लिए कहा गया. उन्होंने कहा कि मैंने इसमें अपनी असमर्थता जतायी. उन्होंने कहा कि श्री सेन और साक्षात्कारकर्ता अर्थशास्त्राी कौशिक बसु के बीच हुई बातचीत के खास शब्द हटा देने से वृत्तचित्र की जान ही निकल जायेगी.
Advertisement
अमर्त्य पर बनी वृत्तचित्र को सीबीएफसी ने रोका
कोलकाता: केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने अर्थशास्त्री व नोबल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन पर वृत्तचित्र बनानेवाले निर्देशक को इसमें गाय सहित चार शब्दों को म्यूट करने को कहा है और उसे मंजूरी देने से इनकार कर दिया है. ‘द आर्ग्यूमेनटेटिव इंडियन ’ नामक वृत्तचित्र बनानेवाले निर्देशक सुमन घोष ने बताया कि सीबीएफसी के क्षेत्रीय […]
कोलकाता: केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने अर्थशास्त्री व नोबल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन पर वृत्तचित्र बनानेवाले निर्देशक को इसमें गाय सहित चार शब्दों को म्यूट करने को कहा है और उसे मंजूरी देने से इनकार कर दिया है. ‘द आर्ग्यूमेनटेटिव इंडियन ’ नामक वृत्तचित्र बनानेवाले निर्देशक सुमन घोष ने बताया कि सीबीएफसी के क्षेत्रीय कार्यालय ने जिन चार शब्दों को म्यूट करने के लिए कहा है वे हैं ‘गुजरात’, ‘गाय’, ‘हिंदुत्व व्यू ऑफ इंडिया’ और ‘हिंदू इंडिया.
उन्होंने कहा कि मैं उनके लिखित संदेश का इंतजार कर रहा हूं और देख रहा हूं कि क्या वे फिल्म को रिव्यू समिति के पास भेजेंगे, लेकिन किसी भी स्थिति में मेरा जवाब यही होगा.
उन्होंने बताया कि जब वे वृतचित्र बना रहे थे. उस समय यह विषय उनके मस्तिष्क में नहीं था. अपने अनुभव से वह कह सकते हैं कि इसमें सेंसर बोर्ड का कोई दोष नहीं है. वरन कहां से ये चीजें आ रही हैं, यह साफ है. वे इस संबंध में कोई टिप्पणी नहीं करेंगे. प्रसिद्ध बांग्ला साहित्यकार शीर्षेंदु मुखोपाध्याय ने वृतचित्र को रोके जाने पर टिप्पणी करते हुए कहा कि उन्होंने वृतचित्र को नहीं देखा है. इस वृतचित्र को मंजूरी नहीं मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है. ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता शंघ घोष ने कहा कि यह घटना पूरी तरह से लज्जानजक है. कवि श्रीजांत बंद्योपाध्याय ने कहा कि उनका मानना है कि ये शब्द किसी भी रूप में आपत्तिजनक नहीं हैं. इन शब्दों को हटाने की कोई जरूरत नहीं है. वृतचित्र को तत्काल अनुमति दी जानी चाहिए. सीबीएफसी के एक सदस्य से इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि निर्देशक की बात पर मीडिया में कोई बात नहीं करनी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement