कोलकाता. मौसम विभाग ने मंगलवार से कोलकाता समेत पूरे दक्षिण बंगाल में भारी बारिश की संभावना जतायी थी, लेकिन बारिश मौसम विभाग की भविष्यवाणी से एक दिन पहले अर्थात सोमवार रात से ही शुरू हो गयी. रात भर हुई भारी बारिश ने कोलकाता का हाल बेहाल कर दिया. उत्तर से लेकर दक्षिण तक शहर जैसे जलमग्न हो गया, जिसका खमियाजा एक बार फिर कोलकातावासियों को भुगतना पड़ा. सवेरे से ही लोगों की परेशानी शुरू हो गयी. जलजमाव का सीधा असर ट्रैफिक व्यवस्था पर पड़ा आैर दिन भर शहर की विभिन्न सड़कों पर गाड़ियां रेंगती हुई नजर आयीं.
कोलकाता नगर निगम से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार रात 12 बजे से लेकर मंगलवार सवेरे आठ बजे तक महानगर एवं आसपास के इलाकों में रिकॉर्ड 106 मिलीमीटर बारिश हुई. सबसे अधिक 60.96 मिलीमीटर बारिश उल्टाडांगा में दर्ज की गयी. बालीगंज में 20.57 मिलीमीटर, पामरबाजार में 23.62 मिलीमीटर, धानखेती में 28.44 मिलीमीटर, न्यू मार्केट में 48 मिलीमीटर, धापा में 46.22 मिलीमीटर एवं अलीपुर में सबसे कम 14.47 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गयी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के 30 से अधिक वार्ड इलाकों में जलजमाव हुआ. जमे पानी को निकालने के लिए निगम ने अपने सभी पंपिंग स्टेशनों के पंप चला दिये थे, इसके अलावा अतिरिक्त पंपों काे भी काम पर लगाया गया. उत्तर कोलकाता के अम्हर्स्ट स्ट्रीट, कॉलेज स्ट्रीट, सेंट्रल एवेन्यू, एमजी रोड क्रॉसिंग, मो अली पार्क, चितरंजन एवेन्यू, कॉलेज स्क्वायर, ठनठनिया कालीबाड़ी, राजा राममोहन राय सरणी, श्यामबाजार, शोभाबाजार, दमदम सिंथी मोड़ इलाकों में बारिश का पानी जम गया था. वहीं दक्षिण कोलकाता के पार्क सर्कस, तोपसिया, टेंगरा, तिलजला, बालीगंज, कसबा, रूबी, जादवपुर, जोधपुर पार्क, ढाकुरिया, बेहला, टालीगंज, मटियाबुर्ज समेत विभिन्न इलाकों में जलजमाव से लोगों को काफी दिक्कत उठानी पड़ी.
मेयर ने लिया कंट्रोल रूम का जायजा
कोलकाता. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक महानगर समेत पूरे दक्षिण बंगाल में भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की है. शहर पहले ही सोमवार रात भर हुई मूसलधार बारिश से बेहाल है. महानगर के एक बड़े इलाके में बारिश का पानी जमने से काफी लोग परेशान हुए. शहर के कई सड़कों पर तो यातायात व्यस्था पूरी तरह ठप्प हो गयी. इस स्थिति में मौसम विभाग की भविष्यवाणी को देखते हुए मेयर शोभन चटर्जी ने कोलकाता नगर निगम स्थित कंट्रोल रूम का जायजा लिया आैर वहां मौजूद अधिकारियों से विचार विमर्श किया. इसके अलावा मेयर पामेर बाजार पंपिंग स्टेशन भी गये आैर वहां की स्थिति का भी निरीक्षण किया. श्री चटर्जी ने कहा कि निगम जलजमाव की समस्या का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है.