हल्दिया : कुछ दिन पहले ही दीघा के मोहना में विशाल तिमि मछली देखने को मिली थी. अब 20 फुट लंबी और करीब दो टन वजनी शार्क मछली मिली. इसे देखने के लिए स्थानीय लोगों और पर्यटकों की भीड़ इकट्ठा हो रही है. इसे दीघा के मरीन ड्राइव में लाया गया है.
इसे फिलहाल वहीं रखा गया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक शाम को समुद्र में मछुआरों के जाल में एक विशालकाय मछली फंस गई. पहले मछुआरों ने इसे आम मछली समझकर नाव में उठाने की कोशिश की.
बाद में समझ में आने पर उसे रस्सियों के सहारे दीघा के मोहना में लाया गया. बाद में मत्स्य विभाग को भी खबर दी गई. मत्स्य विभाग के अधिकारियों ने शार्क को अपने कब्जे में ले लिया.