कोलकाता. इस्ट वेस्ट मेट्रो के कार्य के लिए ब्रेबर्न रोड को शुक्रवार मध्य रात्रि से बंद कर दिया गया, जो सोमवार तक बंद रहेगा. यह जानकारी मेयर शोभन चटर्जी ने दी. वह निगम में संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे. इस दैरान उन्होंने बताया कि तीन दिनों तक सतर्कता व परिस्थिति पर नजर रखने के […]
कोलकाता. इस्ट वेस्ट मेट्रो के कार्य के लिए ब्रेबर्न रोड को शुक्रवार मध्य रात्रि से बंद कर दिया गया, जो सोमवार तक बंद रहेगा. यह जानकारी मेयर शोभन चटर्जी ने दी. वह निगम में संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे. इस दैरान उन्होंने बताया कि तीन दिनों तक सतर्कता व परिस्थिति पर नजर रखने के लिए कोलकाता नगर निगम, कोलकाता पुलिस व ट्रासपोर्ट विभाग के लोग सक्रिय रहेंगे. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि इन तीन दिनों के भीतर यहां मेट्रो परियोजना का कार्य पूरा हो जायेगा. उन्होंने कहा कि मेट्रो रेल के आवेदन पर हमने उक्त तीनों विभाग को सक्रिय रखने का फैसला किया है. उक्त विभाग के अधिकारी 24 घंटे स्थिति पर नजर रखेंगे.
सेंसर मशीन से होगी ब्रेबर्न रोड फ्लाइओवर की निगरानी
इस्ट-वेस्ट मेट्रो परियोजना के तहत ब्रेबर्न में मेट्रो कार्यों के दौरान वहां के फ्लाइओवर की निगरानी सेंसर मशीन से होगी, ताकि किसी भी आपातकालीन स्थित की सूचना तुरंत मिल जाय. इसी के तहत शनिवार की रात इस्ट-वेस्ट मेट्रो सुरंग के स्ट्रैंड रोड के नीचे प्रवेश करने के साथ ही ब्रेबर्न रोड फ्लाइओवर पर गाड़ियों का परिचालन बंद कर दिया गया.
यह जानकारी कोलकाता मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर सह पूर्व रेलवे के अपर महाप्रबंधक सतीश कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि टीवीएम स्ट्रैंड रोड के नीचे से गुजर कर ब्रेबर्न रोड के नीचे बढ़ रहा है. श्री कुमार ने बताया कि टनल बोरिंग मशीन एक दिन में पांच मीटर खुदाई करती है और सुरंग की एक रिंग को उसके स्थान पर स्थापित कर देती है. यदि इस रफ्तार में एटीवीएम मशीन अगले तीन दिन सुरंग की खुदाई करती रही तो 10 जुलाई तक ब्रेबर्न रोड फ्लाइओवर के नीचे जमीन से होती हुई सुरंग आगे निकल जायेगी.
श्री कुमार ने बताया कि जब मशीन फ्लाइओवर से आगे निकल जायेगी, तब किसी प्रकार का खतरा नहीं रहेगा. इसके बाद ब्रेबर्न रोड की सतह से 28 मीटर नीचे सुरंग की खुदाई का काम और गाड़ियों का परिचालन भी एक साथ जारी रहेगा. श्री कुमार ने कहा कि सुरंग की रिंग (दिवार) इतनी मजबूत है कि जब वह सुरंग में सेट हो जाती है, तो उस पर 10 मंजिली इमारत भी बनायी जा सकती है. उन्होंने बताया कि इस दौरान फ्लाइओवर और इलाके के मकानों को किसी भी तरह का नुकसान ना हो इसक बात का ध्यान रखते हुए इस मार्ग पर गाड़ियों का परिचालन बंद कर दिया गया है. इस दौरान फ्लाइओवर, स्ट्रैंड रोड व ब्रेबर्न रोड के कोने पर स्थित एक मकान में सेंसर मशीने लगायी गयी हैं, जो 24 घंटे निगरानी रखेगी. किसी भी प्रकार का खतरा होने पर अधिकारी इसकी सूचना.