इसी तरह एक महिला उनके घर में भी आयी थी. महिला ने पीड़िता से कहा कि पुराने कपड़े के अलावा अगर उसे पुराने सोने या चांदी के बर्तन की डिजाइन दिखायेंगी तो सिर्फ डिजाइन कॉपी करने के बदले उसे रुपये देगी. काकोली ने बताया कि वह इस प्रलोभन में आ गयी.
उसने घर में मौजूद चांदी के ग्लास, कटोरी र थाली में मौजूद पुरानी डिजाइन दिखाने के लिए उन कीमती बर्तनों को कपड़े लेनेवाली महिला के हाथों में थमाया. उसने कहा कि वह नीचे की दुकान से इन डिजाइन की कॉपी करवाकर आती है, इसके बाद उसे रुपये दे देगी. भरोसे पर पीड़िता ने बर्तन को डिजाइन कॉपी करने के लिए महिला को दे दिया, लेकिन वह लौट कर वापस नहीं आयी. काफी इंतजार करने के बाद काकोली को अपने साथ ठगी का एहसास हुआ. इसके बाद उसने इसकी शिकायत बड़तल्ला थाने में दर्ज करायी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.