18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरोपी युवतियां इंसाफ के लिए जायेंगी अदालत

कोलकाता. साउथ पोर्ट थाना क्षेत्र के प्रिंसेप घाट में 28 मई की देर रात को पुलिस द्वारा गलत आरोपों में फंसायी गयीं दो युवतियां तितास बनर्जी (36) और इप्शिता बनर्जी (26) अब इंसाफ के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाने की तैयारी कर रही हैं. तितास का आरोप है कि पहले पुलिस कर्मियों ने उनके साथ […]

कोलकाता. साउथ पोर्ट थाना क्षेत्र के प्रिंसेप घाट में 28 मई की देर रात को पुलिस द्वारा गलत आरोपों में फंसायी गयीं दो युवतियां तितास बनर्जी (36) और इप्शिता बनर्जी (26) अब इंसाफ के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाने की तैयारी कर रही हैं.

तितास का आरोप है कि पहले पुलिस कर्मियों ने उनके साथ दुर्व्यवहार कर झूठे आरोप में फंसाने का डर दिखाया. इसके बाद उन्होंने जब थाने में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करायी तो पुलिस ने उसकी जांच तक शुरू नहीं की है. अारोपी पुलिसवालों के खिलाफ जो उन्होंने एफआइआर दर्ज कराया है, उस मामले में सच्चाई जानने के लिए अब तक उनका बयान तक दर्ज नहीं किया गया. इस कारण उन्हें संदेह है कि पुलिस दोषी पुलिस कर्मियों को बचाने की कोशिश में जुटी है. इसलिए उन्होंने जल्द अदालत में आवेदन करने का मन बनाया है.

गौरतलब है कि 28 जून की रात प्रिंसेप घाट के पास शौच करने को लेकर दो पुलिसवालों ने दोनों युवतियों को अपशब्द कहा था. विरोध करने पर झूठे मामले में फंसाने की धमकी भी दी थी. बाद में नशे में पुलिस वालों से बदसलूकी करने का आरोप लगाकर दोनों को गिरफ्तार भी कर लिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें