कोलकाता. कलकत्ता विश्वविद्यालय में लंबे समय से कोई स्थायी वाइस चांसलर नहीं है. जुलाई, 2015 में वाइस चांसलर प्रो सुरंजन दास का स्थानांतरण जादवपुर यूनिवर्सिटी में हो गया था. तब से विश्वविद्यालय में अंतरिम वाइस चांसलर के रूप में प्रो आशुतोष घोष कार्यभार संभाल रहे हैं. इस पद पर स्थायी नियुक्ति के लिए एक नया […]
कोलकाता. कलकत्ता विश्वविद्यालय में लंबे समय से कोई स्थायी वाइस चांसलर नहीं है. जुलाई, 2015 में वाइस चांसलर प्रो सुरंजन दास का स्थानांतरण जादवपुर यूनिवर्सिटी में हो गया था. तब से विश्वविद्यालय में अंतरिम वाइस चांसलर के रूप में प्रो आशुतोष घोष कार्यभार संभाल रहे हैं. इस पद पर स्थायी नियुक्ति के लिए एक नया पैनल बनाया गया है.
यह जानकारी उच्च शिक्षा विभाग के सूत्रों ने दी. इसमें कुछ अनुभवी व लंबे समय से शिक्षा क्षेत्र में महत्वपूर्ण पदों पर रहे अधिकारियों को रखा गया है.
उल्लेखनीय है कि जुलाई, 2015 से प्रो सुरंजन दास ने जादवपुर यूनिवर्सिटी में वाइस चांसलर का पद संभाल रहे हैं. उनके जाने के बाद अंतिरम वाइस चांसलर के रूप में नियुक्त आशुतोष घोष का कार्यकाल भी कुछ आैर समय के लिए बढ़ा दिया गया था. योग्य उम्मीदवार के चयन के लिए गठित सर्च कमेटी द्वारा उम्मीदवारों की एक सूची बनायी गयी. यह सूची राजभवन में अंतिम निर्णय के लिए भेज दी गयी है. इस पर मंजूरी मिलने के बाद नये स्थायी वीसी की नियुक्ति की जायेगी.