सिलीगुड़ी. रविवार की शाम को चांद के दीदार होने के बाद सोमवार को पूरे देश-दुनिया में एक साथ मुस्लिम समाज ने नमाज अदा कर ईद-उल-फितर मनाया. सिलीगुड़ी में भी आज सुबह से ही विभिन्न मस्जिदों में मुस्लिम भाईयों ने एक साथ नमाज अदा किया. इस दौरान नमाजधारियों ने अल्लाहताला से देश-दुनिया में अमन-चैन और देश […]
सिलीगुड़ी. रविवार की शाम को चांद के दीदार होने के बाद सोमवार को पूरे देश-दुनिया में एक साथ मुस्लिम समाज ने नमाज अदा कर ईद-उल-फितर मनाया. सिलीगुड़ी में भी आज सुबह से ही विभिन्न मस्जिदों में मुस्लिम भाईयों ने एक साथ नमाज अदा किया. इस दौरान नमाजधारियों ने अल्लाहताला से देश-दुनिया में अमन-चैन और देश की तरक्की की दुआ मांगी और नमाज अदा के बाद सगे-संबंधियों-परिचितों के अलावा हिंदु हो या फिर सिख-इसाई सबों के साथ मुस्लिम भाईयों ने एक-दूसरे के साथ गले लगकर सामाजिक सद्भाव का पैगाम दिया और ईद की तहे दिल से मुबारक बाद दी.
खास मिठाई सेवई-खीर से सबों का मुंह मिठा किया गया. सिलीगुड़ी जामा मस्जिद में मौलाना गुलाम अरशद बरकारी और मौलाना सदरै आलम के अगुवायी में हजारों मुस्लिम भाईयों ने एक साथ नमाज अदा की. इस मौके पर ईद की मुबारक बाद ने कई वीआइपी भी मस्जिद के सामने पहुंचे. इनमें पर्यटन मंत्री सह दार्जीलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस (तृकां) अध्यक्ष गौतम देव , तृकां के अन्य नेताओं के अलावा सिलीगुड़ी के पहले नागरिक मेयर सह माकपा विधायक अशोक भट्टाचार्य व कई माकपा समर्थक नमाजधारियों के साथ शामिल हुए और सबों के साथ गले लग कर ईद की मुबारकबाद दी.
इसके अलावा सिलीगुड़ी कारागार में मौलवी मोजहीर आलम ने मुस्लिम कैदियों को नमाज अदा करवाया. महावीरस्थान बड़ी मस्जिद, कुरैशी मुहल्ला स्थित मस्जिद-ए-मुकदस, करबला मस्जिद, अशरफनगर अशरफूल मस्जिद, कुलीपाड़ा के धरम नगर स्थित रजा जामा मस्जिद, राजीव नगर जामा मस्जिद, सालुगाड़ा रजा जामा मस्जिद, दार्जीलिंग मोड़ जामा मस्जिद, एनजेपी जामा मस्जिद, चंपासारी सर्किट हाउस के सामने कादरी जामा मस्जिद, फूलबाड़ी जामा मस्जिद में भी हजारों की तादाद में मुस्लिम भाईयों ने एक साथ नमाज अदा किया.
कई संगठनों ने शहरवासियों को दी बधाई
ईद-उल-फितर के उपलक्ष पर कई संगठनों के प्रतिनिधियों ने शहरवासियों को ईद की बधाई दी है. इसके तहत कांग्रेस समर्थित अल्पसंख्यक सेल के दार्जीलिंग जिला कमेटी के महासचिव मोहम्मद नूर आलम, महासचिव मोहम्मद सलीम ‘बाबू सोना’, शेख मुख्तार अहमद, छात्र परिषद के दार्जीलिंग जिला कमेटी के मेराज अहमद व छात्र परिषद के सिलीगुड़ी टाउन अध्यक्ष शहनवाज हुसैन ने हर समुदाय के लोगों को ईद की मुबारकबाद दी है.