Advertisement
27 जून से 72 घंटाव्यापी देशव्यापी वस्त्र व्यापार बंद
कपड़ा पर पांच फीसदी जीएसटी लगाने का विरोध कोलकाता : कपड़ा पर पांच फीसदी जीएसटी लगाने के विरोध में देश के वस्त्र व्यापारियों ने 27 जून से 29 जून तक 72 घंटे तक भारतव्यापी कपड़ा व्यापार बंद का आह्वान किया है. चेंबर ऑफ टेक्सटाइल ट्रेड एंड इंडस्ट्री (कोट्टी) के मानद सचिव महेंद्र जैन ने रविवार […]
कपड़ा पर पांच फीसदी जीएसटी लगाने का विरोध
कोलकाता : कपड़ा पर पांच फीसदी जीएसटी लगाने के विरोध में देश के वस्त्र व्यापारियों ने 27 जून से 29 जून तक 72 घंटे तक भारतव्यापी कपड़ा व्यापार बंद का आह्वान किया है. चेंबर ऑफ टेक्सटाइल ट्रेड एंड इंडस्ट्री (कोट्टी) के मानद सचिव महेंद्र जैन ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इसके पहले कपड़े पर कोई वैट नहीं लगता था, लेकिन केंद्र सरकार ने तीन जून को कपड़ा व्यापार पर पांच फीसदी जीएसटी लगाने की घोषणा कर दी थी.
इसके खिलाफ वस्त्र व्यापारियों ने 15 जून को अपना व्यवसाय बंद रख कर विरोध जताया था और सरकार ने अपने फैसले पर पुनर्विचार की अपील की थी. 22 और 23 जून को दिल्ली में कपड़ा व्यापारियों की बैठक हुई थी. इस बैठक में कोट्टी के अध्यक्ष अरुण भुवालका के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल बैठक में भाग लिया था. बैठक में एक सुर से कपड़ा पर जीएसटी लगाने का विरोध किया तथा 27,28 और 29 जून को 72 घंटेव्यापी पूरे देश में वस्त्र कारोबार बंद रखने का निर्णय किया गया. उन्होंने कहा कि सरकार के इस तुगलकी फैसले के कारण कपड़े महंगे होंगे और इसका असर आम उपभोक्ता पर पड़ेगा. उन्होंने कहा कि सरकार केवल लोगों को भ्रमित कर रही है कि जीएसटी लागू होने से महंगाई घटेगी.
बंगाल में कोट्टी से 48 एसोसिएशन जुड़े हैं तथा 25000 व्यापारियों से यह संगठन जुड़ा है. पूरे देश में करीब दो करोड़ कपड़ा व्यापार से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने कहा था कि जिन व्यापारियों का पंजीकरण नहीं है. 25 जून से उनका पंजीकरण शुरू होगा, लेकिन सरकार के पास मूलभूत सुविधाओं का अभाव है तथा पंजीकरण का काम शुरू नहीं हुआ है. इससे सरकार की कलई खुल गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement