Advertisement
सलकिया : पेट्रोल पंप के ऑफिस में आग, दो मरे
हावड़ा: हावड़ा जिले के सलकिया के मालीपांचघड़ा थानाक्षेत्र के बाबूडांगा इलाके में शनिवार रात नौ बजे एक पेट्रोल पंप के ऑफिस में लगी भयावह आग में झुलस कर दो लोगों की मौत हो गयी. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि दोनों पेट्रोलकर्मी ऑफिस से बाहर निकल नहीं पाये. बाद में उनके शव बरामद किये […]
हावड़ा: हावड़ा जिले के सलकिया के मालीपांचघड़ा थानाक्षेत्र के बाबूडांगा इलाके में शनिवार रात नौ बजे एक पेट्रोल पंप के ऑफिस में लगी भयावह आग में झुलस कर दो लोगों की मौत हो गयी. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि दोनों पेट्रोलकर्मी ऑफिस से बाहर निकल नहीं पाये. बाद में उनके शव बरामद किये गये. मृतकों की शिनाख्त नासिर आलम व दिलीप के रूप में हुई है. खबर पाते ही दमकल के पांच इंजन मौके पर पहुंचे. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
लेकिन जब तक आग काबू में आती, ऑफिस पूरी तरह से खाक हो चुका था. ऑफिस में रखे नकदी भी जल गये थे. दमकलकर्मियों ने शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जतायी है. मामले की जांच की जा रही है.
बड़ा हादसा टला : बताया जाता है कि जिस समय ऑफिस में आग लगी, वहां एक ऑयल टैंकर भी था. लेिकन उसके ड्राइवर ने खतरे को भांपते हुए टैंकर लेकर चला गया. अगर आग टैंकर तक पहुंच जाती, तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement