इस माैके पर केंद्रीय सरकार द्वारा शुरू किये गये जनहित परियोजनाओं को सबका साथ सबका विकास की गति को लोगों के समक्ष रखने का प्रयास किया़ रमण सिंह कलाईकुडा के पथ मार्ग से मेदिनीपुर शहर पहुंचे आैर यहां रहनेवाले दलित परिवार के पार्टी कार्यकर्ताओं से मिले और उनके घर भाेजन किया़.
श्री सिंह दार्जीलिंग मामले पर कहा कि चर्चा करने से ही पहाड़ की समस्या का समाधान हो सकता है़ राज्य सरकार को वहां के लोगों की भावनाओं को समझना होगा़ केवल राजनीतिक रंग देने से इस समस्या का समाधान नहीं होगा़