इस दौरान महाप्रबंधक ने उपस्थित अधिकारियों को यात्री सुविधाओं की और बेहतरी के लिए दिशा-निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक के साथ जोन के अन्य विभागों के प्रधान मुख्य अधिकारी भी मौजूद रहे.
Advertisement
मंथन: परियोजनाओं पर सांसदों से मांगी राय
कोलकाता. पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक हरिंद्र राव ने शुक्रवार को मालदा मंडल क्षेत्र के सांसदों के साथ बैठक करने के बाद मालदा टाउन स्टेशन की यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया. बैठक में सांसद वीना देवी, सांसद अबू हसेम खान चौधरी मौजूद रहे. सासंदों के साथ हुई चर्चा में महाप्रबंधक ने उनके क्षेत्र में पड़नेेवाले स्टेशनों […]
कोलकाता. पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक हरिंद्र राव ने शुक्रवार को मालदा मंडल क्षेत्र के सांसदों के साथ बैठक करने के बाद मालदा टाउन स्टेशन की यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया. बैठक में सांसद वीना देवी, सांसद अबू हसेम खान चौधरी मौजूद रहे. सासंदों के साथ हुई चर्चा में महाप्रबंधक ने उनके क्षेत्र में पड़नेेवाले स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं की बढ़ोत्तरी करने और उनके सहयोग पर चर्चा की. महाप्रबंधक श्री राव ने मालदा मंडल में चल रहीं परियोजनाओं पर सांसदों से उनकी राय व सुझाव मांगा. साथ ही उन्होंने बंगाल में चल रही रेलवे की परियोजनाओं व विकास मूलक कार्यों से सांसदों को अवगत कराया.
बैठक में सांसद वीना देवी व सांसद अबू हसेम खान ने पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक को आश्वस्त किया की वह मंडल में चल रहीं रेल परियोजनाओं और यात्री सुविधाओं के लिए रेलवे का पूरा सहयोग करेंगे. बैठक के बाद महाप्रबंधक श्री राव ने मालदा मंडल के तहत पड़नेवाले मैकेनाइज्ड लांड्री के साथ मालदा टाउन स्टेशन पर स्थित यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने स्टेशन स्थित रिटायरिंग रूम, प्रतीक्षालय और अन्य यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया.
सांतरागाछी से पुरी की बीच 14 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें. पुरी की तरफ जानेवालीं ट्रेनों में हो रही भारी भीड़ के मद्देनजर दक्षिण पूर्व रेलवे ने सांतरागाछी से पुरी के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. स्पेशल ट्रेन 30 जून से लेकर 30 सितंबर तक चलेगी. 08404 अप सांतरागाछी-पुरी स्पेशल ट्रेन सांतरागाछी स्टेशन से निर्धारित अवधि में प्रत्येक शनिवार रात 7.10 बजे रवाना होगी और दूसरे दिन सुबह 4 बजे पुरी स्टेशन पहुंचेगी. वापसी में डाउन 08403 पुरी-सांतरागाछी स्पेशल ट्रेन निर्धारित अवधि में प्रत्येक शुक्रवार को पुरी स्टेशन से रात 9.25 बजे रवाना होगी और दूसरे दिन सुबह 6.45 बजे सांतरागाछी स्टेशन पहुंचेगी. उक्त स्पेशल ट्रेन में एक एसी-टू टायर, तीन एसी-थ्री टायर, स्लीपर क्लास और साधारण श्रेणी के कोच मौजूद होंगे. उक्त स्पेशल ट्रेन सांतरागाछी से पुरी स्टेशन के मध्य मार्ग में पड़नेवाले खड़गपुर, बालासोर, भद्रक, जजपुर केवनरझार रोड, कटक, भुवनेश्वर और खुरदा रोड स्टेशनों पर रुकेगी.
हावड़ा-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस में एलएचबी कोच. दक्षिण पूर्व रेलवे ने यात्री सुविधाओं में बढ़ोत्तरी करते हुए हावड़ा-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस में एलएचबी कोच जोड़ने का फैसला किया है. 12887 हावड़ा-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस में हावड़ा में स्टेशन से 18 जून से, जबकि 12888 पुरी-हावड़ा साप्ताहिक ट्रेन में 19 जून से स्पेशल कोच जोड़ा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement