गत रविवार को गर्भवती सकीना की इलाज के दौरान मौत हो गयी थी. रविवार को ही उसके शव को मिट्टी दी गयी. उसकी कब्र पर सकीना का भाई रात को दीया जलाने गया, तो उसे भीतर से रोने की आवाज सुनायी दी. इसी के बाद शव को बाहर निकालने और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने की घटना हुई.
Advertisement
कब्र से आयी रोने की आवाज!
रायगंज. उत्तर दिनाजपुर जिले के रायगंज ब्लॉक की नौ नंबर गौरी ग्राम पंचायत के नूरीपुर इलाके में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया. ग्रामीणों का कहना है कि एक महिला को मरा समझ कर दफना दिया गया, जबकि वह जीवित थी. कुछ लोगों ने महिला की कब्र से रोने की आवाज आने का भी दावा किया. […]
रायगंज. उत्तर दिनाजपुर जिले के रायगंज ब्लॉक की नौ नंबर गौरी ग्राम पंचायत के नूरीपुर इलाके में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया. ग्रामीणों का कहना है कि एक महिला को मरा समझ कर दफना दिया गया, जबकि वह जीवित थी. कुछ लोगों ने महिला की कब्र से रोने की आवाज आने का भी दावा किया. इसके बाद ग्रामीणों ने कब्र खोदकर शरीर को बाहर निकालने का फैसला किया.
ग्रामीणों का दावा है कि शरीर को बाहर निकाले जाने के बाद भी उसमें प्राण था. इसके बाद पुलिस को खबर दी गयी. आरोप है कि पुलिस के आने में देरी हुई और इस बीच शरीर निष्प्राण हो गया. आखिरकार बुधवार देर रात पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृत महिला का नाम सकीना खातून बताया गया है.
गत रविवार को गर्भवती सकीना की इलाज के दौरान मौत हो गयी थी. रविवार को ही उसके शव को मिट्टी दी गयी. उसकी कब्र पर सकीना का भाई रात को दीया जलाने गया, तो उसे भीतर से रोने की आवाज सुनायी दी. इसी के बाद शव को बाहर निकालने और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने की घटना हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement