18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

45 फुट लंबी ह्वेल का कंकाल देख सकेंगे लोग

वर्ष 2012 में दीघा-मोहना से मिली थी बेलिन प्रजाति की ह्वेल हल्दिया : आखिरकार वर्ष 2012 में दीघा-मोहना से उद्धार किये गये बेलिन प्रजाति की ह्वेल का कंकाल संरक्षित किया गया. दीघा स्थिति एशिया के सबसे बड़े मरीन एक्वेरियम में लोग 45 फुट लंबी ह्वेल का कंकाल देख सकेंगे. लगभग डेढ़ लाख रुपये खर्च कर […]

वर्ष 2012 में दीघा-मोहना से मिली थी बेलिन प्रजाति की ह्वेल
हल्दिया : आखिरकार वर्ष 2012 में दीघा-मोहना से उद्धार किये गये बेलिन प्रजाति की ह्वेल का कंकाल संरक्षित किया गया. दीघा स्थिति एशिया के सबसे बड़े मरीन एक्वेरियम में लोग 45 फुट लंबी ह्वेल का कंकाल देख सकेंगे. लगभग डेढ़ लाख रुपये खर्च कर के 20 विशेषज्ञों ने अथक परिश्रम के बाद हड्डियों को जोड़ कर कंकाल का प्रतिरूप बना लिया है. पर्यटक व स्थानीय लोगों को लुभाने के लिए इस कंकाल को मरीन एक्वेरियम के सामने ही रखा जायेगा.
आड़े आयीं कई दिक्कतें
गत वर्ष ही इसे एक्वेरियम में रखने का फैसला किया गया था. जुलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने यह फैसला लिया था, लेकिन प्रतिकूल मौसम की वजह से व्हेल की हड्डियों को सुखाया या साफ नहीं किया जा सका था. हड्डियों के टुकड़ों को कैलशियम क्लोराइड के जरिये साफ किया गया. बाद में विभिन्न रसायनों को मिलाकर हड्डियों को धूप में सुखाया गया. आठ दिनों पहले कंकाल को संपूर्ण करने का काम शुरू हुआ.
मरीन एक्वेरियम के अधिकारी सामुद्रिक जीव विशेषज्ञ डॉ अनिल कुमार महापात्र सहित 19 विशेषज्ञों ने मिलकर यह काम पूरा किया. शनिवार रात को ही यह काम पूरा हुअा. रंग का प्रलेप लगाने का काम केवल बाकी रह गया है.
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2012 में दीघा के मोहना से 40 नॉटिकल माइल दूर सैंगुहेड के करीब मछुआरों के ट्रेलर के ट्रेलनेट वायर रोप में 45 फुट लंबी और 18 टन वजन वाली व्हेल फंस गयी थी.
बेलिन प्रजाति की व्हेल के तौर पर विशेषज्ञों ने इसे चिह्नित किया था. नार्वे या जापान के तट पर इन्हें देखा जा सकता है. बंगाल की खाड़ी के तट पर इनका पाया जाना एक आश्चर्यजनक घटना थी. व्हेल के मर जाने की वजह से उसके शरीर के संरक्षण की व्यवस्था मरीन एक्वेरियम में नहीं रहने की वजह से उसे मिट्टी के नीचे गाड़ दिया गया था. 2016 में मिट्टी खोद कर कंकाल निकाला गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें