सिलीगुड़ी: देश की जानी-मानी गद्दा निर्माता कंपनी शीला ग्रुप इंडिया के प्रतिष्ठित ब्रांड स्लीपवेल के उत्पाद यूं तो अनेक दुकानों पर उपलब्ध हैं, लेकिन अब इसका सिलीगुड़ी में एक्सक्लूसिव शोरूम भी खुल गया है. सोमवार को शहर के इस्कॉन मंदिर रोड स्थित रॉयल एन्क्लेव बिल्डिंग में ‘स्लीपवेल गैलरी’ नाम से इस शोरूम का उदघाटन शोरूम […]
सिलीगुड़ी: देश की जानी-मानी गद्दा निर्माता कंपनी शीला ग्रुप इंडिया के प्रतिष्ठित ब्रांड स्लीपवेल के उत्पाद यूं तो अनेक दुकानों पर उपलब्ध हैं, लेकिन अब इसका सिलीगुड़ी में एक्सक्लूसिव शोरूम भी खुल गया है. सोमवार को शहर के इस्कॉन मंदिर रोड स्थित रॉयल एन्क्लेव बिल्डिंग में ‘स्लीपवेल गैलरी’ नाम से इस शोरूम का उदघाटन शोरूम के मालिक अशोक बंसल और बाल मुकुंद पोद्दार ने किया. इस मौके पर कंपनी के जेनरल मैनेजर (चैनल सेल्स-ईस्ट जोन) देवदूत राय, स्थानीय अधिकारी सुबीर बागची भी उपस्थित थे.
शोरूम के मालिक श्री बंसल ने बताया कि इस शोरूम में स्लीपवेल के सभी उत्पाद उपलब्ध हैं. अभी कंपनी की ओर से एक विशेष ऑफर भी चल रहा है. डबलबेड का गद्दा खरीदने पर बिछाने की चादर मुफ्त दी जा रही है. इसके अलावा भी कई ऑफर हैं.
जीएम देवदूत राय ने बताया कि स्लीपवेल की निर्माता कंपनी पिछले 46 सालों से लगातार आगे बढ़ रही है. बीते साल कंपनी ने 17 हजार करोड़ रुपये का कारोबार किया. देश में उसकी 13 फैक्टरियां हैं. पश्चिम बंगाल में यह कंपनी का 16वां शोरूम है. सिलीगुड़ी के शोरूम के साथ ही देश में स्लीपवेल के शोरूमों की संख्या 603 हो गयी है.