कोलकाता़ उत्तर 24 परगना के जगदल थाना इलाका से अपहृत तीन वर्षीय बच्चें को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर बैंडेल स्टेशन से बरामद कर अपहर्ता को भी गिरफ्तार कर लिया. आरोपी का नाम विजय कुमार बताया गया है़ वह बिहार के मुगेंर जिले का निवासी है़.
प्राप्त जानकारी के अनुसार अनिता देवी नामक महिला अपने पति के साथ राजस्थान में रहती है़ वहां की गर्मी से बचने के लिए कुछ दिन पहले वह जगद्दल अपने पिता के घर आयी थी. शनिवार को कांकिनाड़ा अपने मौसी के घर जाते समय रास्ते में उसकी मुलाकात उसके पति के दोस्त विजय से हुई़ बताया गया है कि अनिता उससे ज्यादा बातचीत न करते हुए कांकिनाड़ा जाने के लिए एक टोटो में चढ़ी़ उसी टोटो में विजय भी सवार हो गया़.
कांकिनाड़ा पहुंचने पर मौसी के घर मे ताला लगा देख अनिता पुन: घर वापस लौटने के लिए दूसरे टोटो का इंतजार कर रही थी़ उसी दौरान विजय फिर वहां पहुंचा और बच्चे को चॉकलेट दिलवाने के बहाने दुकान में गया़ उसके बाद वहां से फरार हो गया़ काफी इंतजार करने के बाद भी जब वह वापस नहीं लौटा तब अनिता ने घटना की शिकायत जगद्दल थाने में की. बताया गया है कि अपहर्ता विजय ने बच्चे के बदले महिला को फोन कर पांच हजार नकद और पांच भरी सोने की फिरौती मांगी. पुलिस ने उसके मोबाइल नंबर को ट्रैक कर सोमवार सुबह उसे बैंडेल स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया़ वह बच्चे के साथ मुगेंर फरार हाेने की फिराक में था़.