IRCTC/Indian Railways News : कोलकाता/हावड़ा (जे कुंदन) : बंगाल, झारखंड और बिहार के लिए पूर्व रेलवे (Eastern Railway) एक दिसंबर से 6 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू कर रही है. 2-2 ट्रेनें सियालदह एव हावड़ा से खुलेंगी, जबकि एक ट्रेन मालदा तथा एक ट्रेन भागलपुर- रांची स्पेशल ट्रेन खुलने जा रही है.
पूर्व रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, इन सभी ट्रेनों में किराया के साथ स्पेशल चार्ज यात्रियों से लिया जायेगा. इन सभी ट्रेनों का परिचालन लॉकडाउन के बाद से बंद था. यात्रियों की मांग को देखते हुए 6 ट्रेनों की शुरुआत फिर से की जा रही है. इन ट्रेनों की बुकिंग 26 नवंबर से शुरू होगी.
सियालदह- लालगोला- सियालदह स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या (03103) सियालदह- लालगोला स्पेशल ट्रेन एक दिसंबर, 2020 से खुलेगी. यह ट्रेन शाम 6.20 बजे सियालदह से खुलेगी और उसी रात 11 बजे लालगोला पहुंचेगी. वहीं, ट्रेन संख्या (03104) लालगोला- सियालदह स्पेशल ट्रेन 2 दिसंबर, 2020 से चलेगी. यह ट्रेन सुबह 5:40 बजे लालगोला से रवाना होगी और सुबह 10.40 बजे सियालदह पहुंचेगी. अप एवं डाउन में चलने वाली यह ट्रेन (13103/13104) भागीरथी एक्सप्रेस के समय पर चलेगी.
सियालदह- सहरसा- सियालदह स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या (03169) सियालदह- सहरसा स्पेशल ट्रेन (वाया पूर्णिया) एक दिसंबर, 2020 से मंगलवार एवं गुरुवार को सियालदह से रात 8.10 बजे खुलेगी और सहरसा दोपहर 12.15 बजे पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या (03170) सहरसा- सियालदह स्पेशल ट्रेन (वाया पूर्णिया) 2 दिसंबर, 2020 से बुधवार एवं शुक्रवार को सहरसा से दोपहर 2.50 बजे रवाना होगी और दूसरे दिन सुबह 7.20 बजे सियालदह पहुंचेगी. यह ट्रेन (13169/13170) सियालदह- सहरसा- सियालदह एक्सप्रेस के समयानुसार और ठहराव के तहत चलेगी.
इसके अलावा ट्रेन संख्या (03163) सियालदह- सहरसा स्पेशल ट्रेन 2 दिसंबर, 2020 से (मंगलवार एवं गुरुवार को छोड़कर) सियालदह से रात 8.10 बजे छूटेगी और दूसरे दिन दोपहर सहरसा 12.45 में पहुंचेगी. वहीं, ट्रेन संख्या (03164) सहरसा- सियालदह स्पेशल ट्रेन (बुधवार एवं शुक्रवार को छोड़कर) दोपहर 2.15 बजे सहरसा से रवाना होगी और दूसरे दिन सुबह 7.20 बजे सियालदह पहुंचेगी. यह ट्रेन (13163/13164) सियालदह- सहरसा- सियालदह एक्सप्रेस के समय अनुसार चलेगी.
हावड़ा- धनबाद- हावड़ा स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या (02339) हावड़ा- धनबाद स्पेशल ट्रेन एक दिसंबर, 2020 से हावड़ा से शाम 5.40 बजे खुलेगी और उसी रात 9.40 बजे धनबाद पहुंचेगी. वहीं, ट्रेन संख्या (02340) धनबाद- हावड़ा स्पेशल ट्रेन 2 दिसंबर, 2020 से सुबह 5.50 बजे धनबाद से रवाना होगी और सुबह 10.25 बजे हावड़ा पहुंचेगी. यह ट्रेन (12339/12340) कोलफील्ड एक्सप्रेस के समय अनुसार चलेगी.
हावड़ा- मुंबई सीएमएमटी- हावड़ा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या (02321) हावड़ा- मुंबई सीएमएमटी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (वाया डानकुनी) एक दिसंबर, 2020 से खुल रही है. यह ट्रेन हावड़ा से रात 11.35 बजे खुलेगी और तीसरे दिन दोपहर 1.30 बजे मुंबई पहुंचेगी. वहीं, ट्रेन संख्या (02322) मुंबई सीएसएमटी- हावड़ा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (वाया डानकुनी) मुंबई से रात 10.15 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन सुबह 11.40 बजे हावड़ा पहुंचेगी. यह ट्रेन (12321/12322) हावड़ा- मुंबई मेल के समय पर चलेगी.
मालदा टाउन- किऊल- मालदा टाउन स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या (03409) मालदा टाउन- किऊल स्पेशल ट्रेन एक दिसंबर, 2020 से खुलेगी. मालदा टाउन से यह ट्रेन सुबह 5.40 बजे रवाना होगी और उसी दिन दोपहर 12.50 बजे किऊल पहुंचेगी. डाउन में ट्रेन संख्या (03410) किऊल- मालदा टाउन एक दिसंबर, 2020 को किऊल से दोपहर 2 बजे रवाना होगी और उसी दिन रात 8.55 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी.
भागलपुर- रांची- भागलपुर स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या (03404) भागलपुर- रांची स्पेशल ट्रेन एक दिसंबर, 2020 से खुलेगी. यह ट्रेन शाम 7.05 बजे भागलपुर से रवाना होगी और दूसरे दिन सुबह 8.30 बजे रांची पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या (03403) रांची- भागलपुर स्पेशल ट्रेन 2 दिसंबर, 2020 से रात 7.20 बजे रांची से रवाना होगी और दूसरे दिन सुबह 9 बजे भागलपुर पहुंचेगी.
Posted By : Samir Ranjan.