Advertisement
वीरभूम के खैरासोल में मिला हथियारों का कारखाना
तैयार पाइपगन का जखीरा बरामद बंगाल व झारखंड में फैला हुआ है तस्करों का नेटवर्क पानागढ़ : राजनीतिक हिंसा के लिए चर्चित वीरभूम जिले के खैराशोल में जिला पुलिस ने छापेमारी कर हथियारों के अवैध कारखाने का भंडाफोड़ किया है. कारखाने से भारी संख्या में निर्मित, अर्द्धनिर्मित व अस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये गये […]
तैयार पाइपगन का जखीरा बरामद बंगाल व झारखंड में फैला हुआ है तस्करों का नेटवर्क
पानागढ़ : राजनीतिक हिंसा के लिए चर्चित वीरभूम जिले के खैराशोल में जिला पुलिस ने छापेमारी कर हथियारों के अवैध कारखाने का भंडाफोड़ किया है. कारखाने से भारी संख्या में निर्मित, अर्द्धनिर्मित व अस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये गये हैं. पुलिस ने कारखाना संचालक शेख गुलाम को गिरफ्तार किया है. वरीय पुलिस अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं. झारखंड का सीमावर्ती इलाका होने के कारण इस बरामदगी से हथियारों के बड़े तस्करों की नकेल कसी जा सकती है.
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि ग्रामीणों से सूचना मिली थी कि शेख गुलाम के घर में संदिग्ध लोगों की आवाजाही हो रही है. इसके बाद पुलिस ने अपने खुफिया तंत्र का इस्तेमाल किया और गुलाम के घर में हथियारों के कारखाने के संचालन की जानकारी मिली. पुष्टि होने के बाद वरीय पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. घर से भारी मात्रा में हथियार बनाने के यंत्र, मशीन, कई दर्जन पाइपगन आदि बरामद किये गये. लेद मशीन, ड्रील मशीन, पाइप, क्लीप, स्प्रिंग आदि भी जब्त किये गये. गुलाम के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.
आधा दर्जन कारीगर तैयार करते थे हथियार
प्रारंभिक पूछताछ में गुलाम ने स्वीकार किया है कि उसके घर में संचालित अस्त्र कारखाने में पाइपगन का निर्माण किया जाता है. आधा दर्जन से अधिक कारीगर इस कार्य में जुड़े हैं. यहां से निर्मित पाइपगनों की सप्लाई राज्य के विभिन्न इलाकों और सीमावर्ती झारखंड के इलाकों में होती है.
उसने कहा कि इसका नेटवर्क पूरे इलाके में फैला है. पुलिस इस कारखाने के मुख्य संचालक तथा पूरे नेटवर्क के बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रही है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को उसे कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड की मांग की जायेगी और उसे रिमांड पर लेकर पूरे नेटवर्क को खंगाला जायेगा. उन्होंने इसे बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि सभी पहलुओं को ध्यान में रख कर पूछताछ की जा रही है. माओवादी या आतंकतवादी संगठनों से संबंध के बारे में अभी कुछ भी कहना काफी जल्दबाजी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement