21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुकान खोली, तो दिखायेंगे बाहर का रास्ता

दुर्गापुर : महकमा में महिलाओं ने अवैध शराब की बिक्री के िवरुद्ध मोरचा खोल िदया है. बिहार की तर्ज पर वे बंगाल में भी शराब बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग कर रही है. बुधवार सुबह पश्चिम बर्दवान महिला तृणमूल कांग्रेस के बैनर तले वार्ड 14 की महिलाओं ने अभियान चलाते हुये हुचुकपाड़ा, तमला […]

दुर्गापुर : महकमा में महिलाओं ने अवैध शराब की बिक्री के िवरुद्ध मोरचा खोल िदया है. बिहार की तर्ज पर वे बंगाल में भी शराब बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग कर रही है. बुधवार सुबह पश्चिम बर्दवान महिला तृणमूल कांग्रेस के बैनर तले वार्ड 14 की महिलाओं ने अभियान चलाते हुये हुचुकपाड़ा, तमला गेट, बाउरी पाड़ा एवं एचसीएल कॉलोनी इलाके की दर्जनों अवैध शराब की दुकानों में तोड़फोड़ की. शराब की बोतलें सड़क पर पटकर कर फोड़ डालीं. दुकानदारों को शराब की िबक्री न करने की िहदायत दी. महिलाओं ने दुबारा दुकान खोलने पर मािलकों को इलाके से बाहर निकल देने की धमकी दी. महिलाओं के उग्र रूप को देखकर शराब कारोबािरयों में दहशत है.
अभियान में शामिल सीता बाल्मिकी, ज्योति मंडल, ब्यूटी पात्र, लक्खी कुंडू ने कहा कि शराब की िबक्री का समाज पर बुरा असर पड़ रहा है. कई परिवार बिखर रहे हैं. छात्र-छात्राओं पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है. िदहाड़ी मजदूरी करने वाले दिन भर की कमाई शराब में फूंक दे रहे हैं. इससे परिवारिक कलह बढ़ रहा है. आये दिन पति-पत्नी के बीच झगड़े होते हैं.
बच्चों पर इसका दुष्प्रभाव पड़ रहा है. अर्थाभाव में वे पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं और ये छोटे-छोटे फूल िखलने से पहले ही मुरझा जा रहे हैं. उन्होंने कहा िक सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे होटल, रेस्तरां आिद में शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगा दी है लेकिन आदेश को ताक पर रख अब भी कदा रोड से मोचीपाड़ा तक राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे होटल, रेस्तरां में चोरी िछपे शराब की िबक्री होती है. पुलिस प्रशासन भी सब कुछ जानते हुये हाथ पर हाथ धरे बैठा है. पुलिस को अवैध शराब दुकानों पर नकेल कसने के िलये कड़े कदम उठाने होंगे. पुलिसिया कार्रवाई सही ढंग से होगी तो िन:संदेह िकसी का हरा-भरा संसार बरबाद होने से बच जायेगा.
शराब पर अंकुश लगते ही घटेंगे अपराध
महिलाओं ने कहा िक जिस तरह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरे राज्य में शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है, ठीक उसी प्रकार से राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगा देना चािहये. इससे अापरािधक घटनाओं पर भी काफी हद तक अंकुश लग सकता है.
आसनसोल के मेयर जितेंद्र तिवारी के प्रयास से गुटखा बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है. यह सराहनीय कदम है. गुटखा का सेवन कई गंभीर बीमािरयों को दावत देता है. दुर्गापुर के मेयर को भी इस तरह के ठोस कदम उठाने की जरूरत है. इलाके में शराब की बिक्री पर पुलिस प्रशासन ने अंकुश नहीं लगाया तो अब शराब दुकानों में तोड़फोड़ नहीं की जायेगी दुकान के मालिकों को इलाके से बाहर का रास्ता दिखा िदया जायेगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें