घासा (उदयपुर). उदयपुर के धासा में खेत में सो रहे एक किसान की हत्या कर दी गयी. पुलिस ने हत्या के आरोप में उसके तीन भतीजों को अरेस्ट कर लिया है. हत्यारों ने किसान की सिर में लट्ठ मार कर हत्या कर दी. तीनों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. मोहन डांगी उर्फ भोलाजी (45) निवासी धोलीमंगरी, मावली बीती रात को अपने खेत पर सोने गया था. रात में ही किसी ने उसके सिर पर लट्ठ से वार कर हत्या कर दी. लट्ठ के वार से भोलाजी ने नींद में ही दम तोड़ दिया.
सुबह भोला की बेटी चाय लेकर खेत पर गयी, तो अपने पिता का खून में सना शव देख कर दंग रह गयी. उसके जोर-जोर से रोने पर आस-पास मौजूद लोग वहां आये तथा पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने घटनास्थल से खून से सना लट्ठ बरामद किया तथा लोगों व परिजनों से पूछताछ की. पूछताछ में मंगलवार को भोला के भतीजों से खेत को लेकर विवाद की बात सामने आयी. शक होने पर भोला के बेटों से पूछा, तो वे कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाये. पुलिस ने उनसे सख्ती से पूछताछ की, तो उन्होंने हत्या करना स्वीकार कर लिया. पुलिस ने तीनों भतीजों शंकर, लालू डांगी (17), पारस डांगी (15) व पुष्कर डांगी (16) को गिरफ्तार कर लिया.