Advertisement
डकैती की योजना बनाते पांच को किया गिरफ्तार
दुर्गापुर. डकैती की किसी बड़ी योजना को अंजाम देने के उद्देश्य से दुर्गापुर थाना के वारिया फाड़ी अंतर्गत कान्डेशर इलाके में एकत्रित हुये डकैतों के पांच सदस्यीय दल को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके मंसूबे पर पानी फेर दिया. पूछताछ के दौरान पुलिस ने उनके पास से दो 9 एमएम […]
दुर्गापुर. डकैती की किसी बड़ी योजना को अंजाम देने के उद्देश्य से दुर्गापुर थाना के वारिया फाड़ी अंतर्गत कान्डेशर इलाके में एकत्रित हुये डकैतों के पांच सदस्यीय दल को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके मंसूबे पर पानी फेर दिया. पूछताछ के दौरान पुलिस ने उनके पास से दो 9 एमएम पिस्तौल और दो कारतूस सहित भारी मात्र में चोरी के सामान बरामद किया है.
पांचों आरोपियों को पुलिस ने रविवार को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया. सुनवाई के बाद अदालत ने पूछताछ के लिए पाचों को पांच दिनों के लियेे पुलिस रिमांड में भेज दिया.
पुलिस की इस सफलता को लेकर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के एडीसीपी (इस्ट) अभिषेक मोदी ने बताया कि कादा रोड के कांडेशर रास्ते पर बीती रात इन पांचों को संदिग्ध अवस्था में घूमते देखा गया. इसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने इन सभी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार लोगों में बेनाचिती के नूतन पल्ली निवासी राजू प्रधान, गोपालमाठ निवासी रेशव प्रसाद उर्फ कुणाल, अंडाल छोरा के बाउरीपाड़ा निवासी गोपाल बाउरी, बेनाचिती चासीपाड़ा निवासी बेसन रुईदास, मेनगेट के सारधा पल्ली निवासी पप्पू चौहान है. इन लोगों के पास से पुलिस ने दो नौ एमएम पिस्तौल, दो कारतूस तथा कुणाल के घर से 24 पुराना मोबाइल, 33 मोबाइल, एक कैमरा, दो कंप्यूटर, प्रिंटर, तीन मोटरसाइकिल एक स्कूटी, 40 नये कपड़े और एक टाटा इंडिगो गाड़ी बरामद किया है.
पुलिस ने बताया कि कुछ दिन पूर्व चंडीदास मार्केट की एक दुकान पर लाखों रुपये की चोरी की घटना हुयी थी. उस घटना के सीसीटीवी फुटेज में इन लोगों की तसवीर कैद है. इसके अलावा बीते मार्च महीने में लाखों रुपये अपने साथ ले जा रहे एक बैंक कर्मी से सारे रुपये छिनकर ये लोग फरार हो गये थे. पुलिस का अनुमान है कि पांच दिनों की पुलिस रिमांड के दौरान इन लोगों के जरिये और भी कई रहस्यों से परदा उठेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement