18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नित नये रिकॉर्ड के साथ आइएसपी प्रगति की ओर

बर्नपुर : वित्तीय वर्ष 2017-18 को शानदार शुरूआत देते हुए इस्को इस्पात संयंत्र के विभिन्न विभागों ने उत्पादन के नये आयाम स्थापित किये हैं. एक तरफ जहां वायर राड मिल ने 14 अप्रैल को एक दिन में सबसे ज्यादा 1348 टन 8 मिलीमीटर टीएमटी का उत्पादन कर अपनी क्षमता का परिचय दिया, वहीं प्रेषण विभाग […]

बर्नपुर : वित्तीय वर्ष 2017-18 को शानदार शुरूआत देते हुए इस्को इस्पात संयंत्र के विभिन्न विभागों ने उत्पादन के नये आयाम स्थापित किये हैं.
एक तरफ जहां वायर राड मिल ने 14 अप्रैल को एक दिन में सबसे ज्यादा 1348 टन 8 मिलीमीटर टीएमटी का उत्पादन कर अपनी क्षमता का परिचय दिया, वहीं प्रेषण विभाग ने 15 अप्रैल को अब तक का सबसे ज्यादा 69 ट्रेलर से 1845 मेट्रिक टन स्टील का सड़क मार्ग से प्रेषण कर उत्पादन को भरपूर सहयोग दिया. इसी दिन रॉ मेटेरियल हैंडलिंग विभाग ने भी एक ही शिफ्ट में अब तक का एक दिन में सबसे ज्यादा 6,887 टन बेस मिक्स का उत्पादन किया. प्रसन्नता जाहिर करते हुए मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीइओ) राजेश कुमार राठी ने कहा कि यह संयंत्र के कर्मियों की कर्मठता का ही फल है कि वह हर रोज़ मील के नये पत्थर को पार कर रहा है.
महाप्रबंधक प्रभारी (सेवा) एलएस शंकर ने प्रेषण विभाग द्वारा दिखाये गये अदभुत क्षमता की सराहना की. महाप्रबंधक प्रभारी (ओर हैंडलिंग व सिंटर प्लांट) एन गणोश ने कहा कि रॉ मेटेरियल हैंडलिंग विभाग ने चार दिन पहले ही 6,724 टन बेस मिक्स का उत्पादन का रिकॉर्ड बनाया था. जो कि हेवी मेन्टेनेंस विभाग व शॉप्स के द्वारा प्रिवेंटिव मेन्टेनेंस में दिये गये भरपूर सहयोग से संभव हो पाया था. महाप्रबंधक प्रभारी (मिल्स) प्रदीप कुमार पांडा ने कहा कि इस बार की उपलब्धि ने पिछले साल 16 जुलाई को वायर राड मिल द्वारा एक दिन में 1,248 टन आठ मिलीमीटर टीएमटी के उत्पादन रिकॉर्ड को तोड़ने में सफल हुयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें