Advertisement
मिनी बस बंद होने से रानीगंज में लोग हलकान
रानीगंज : मिनी बसों का परिचालन ठप हो जाने से भीषण गर्मी में यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी. सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल,कॉलेज के छात्र-छात्राओं को हुयी. िवभिन्न कार्यालयों में काम करने वाले दैनिक यात्रियों को का्यालय पहुंचने में काफी दिक्कतें उठानी पड़ी. उल्लेखनीय है िक ऑटो एवं टोटो की मनमानी एवं अवैध रूप से […]
रानीगंज : मिनी बसों का परिचालन ठप हो जाने से भीषण गर्मी में यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी. सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल,कॉलेज के छात्र-छात्राओं को हुयी. िवभिन्न कार्यालयों में काम करने वाले दैनिक यात्रियों को का्यालय पहुंचने में काफी दिक्कतें उठानी पड़ी. उल्लेखनीय है िक ऑटो एवं टोटो की मनमानी एवं अवैध रूप से उनके परिचालन का विरोध करते हुए मिनी बस चालकों ने परिचालन बंद कर दिया. हालांिक बस हड़ताल के कारण रानीगंज शहर में टोटो चालकों की चांदी रही.
इस संबंध में बस चालक कमलेश सिंह तथा छोटू सिंह ने कहा िक टोटो चालकों के साथ कभी दुर्व्यवहार नहीं िकया जाता है. लेकिन टोटो चालक बस रूट में अवैध ढंग से घुसकर यात्रियों को उठा लेते हैं.
उनकी रोजी-रोटी छीन रहे हैं. दूसरी ओर, इस संबंध में मिनी बस मालिक पक्ष ने सुदीप राणा एवं चांदू मित्र ने कहा िक टोटो एवं ऑटो के कारण बसों को चलना मुश्किल हो गया है. प्रशासन के नियम-कानून के साथ-साथ श्रमिक संगठन किसी भी बात की परवाह नहीं कर रहे हैं. बढ़ती महंगायी में बस चला पाना संभव नहीं है. सुदीप राणा ने बताया िक मसले के समाधान के िलये अासनसोल में गुरुवार की शाम बैठक होनी है. संभवत: इसका स्थायी समाधान हो जायेगा. रानीगंज के आइएनटीटीयूसी मोटर ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन सचिव हीना खातून ने कहा िक टोटो से यात्रियों की परेशानी तो कम हुई है लेिकन टोटो चालकों को िनर्धारित रूट में ही टोटो चलाने की सलाह दी गयी है.
दूसरी ओर, जामुिड़या में भी बसों का परिचालन बंद होने से यात्रियों को काफी परेशानी हुयी. बस स्टैंड सुनसान रहा. ट्रैकर की छत पर सवार होकर लोगों को यात्रा करते देखा गया. यात्रियों ने बताया कि मिनी बस नहीं चलने के कारण उन्हें काफी परेशानी हो रही है. बंगालियों का प्रमुख त्योहार पोयला वैशाख के समय मिनी बसों के नहीं चलने से काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. आसनसोल, रानीगंज बाजार करने जाने में काफी समस्या उठानी पड़ रही है. इसका स्थायी समाधान होना चािहये ताकि यात्री परेशान न हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement