18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्डेन के खिलाफ इंजीनियरिंग छात्राओं का प्रदर्शन

आसनसोल : आसनसोल इंजीनियरिंग कॉलेज के हॉस्टल की सैकड़ो लड़कियों ने हॉस्टल वार्डेन के विरोध में कॉलेज के प्रवेश द्वार के समक्ष बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया. क ॉलेज के डीन (प्रबंधन) आरएन दास ने कहा कि कॉलेज में बिहार, झारखंड, बर्दवान, बोलपुर, जमशेदपुर व दूर दराज के 360 लड़कियां विभिन्न इंजीनियरिंग विभागों में पठन- […]

आसनसोल : आसनसोल इंजीनियरिंग कॉलेज के हॉस्टल की सैकड़ो लड़कियों ने हॉस्टल वार्डेन के विरोध में कॉलेज के प्रवेश द्वार के समक्ष बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया. क ॉलेज के डीन (प्रबंधन) आरएन दास ने कहा कि कॉलेज में बिहार, झारखंड, बर्दवान, बोलपुर, जमशेदपुर व दूर दराज के 360 लड़कियां विभिन्न इंजीनियरिंग विभागों में पठन- पाठन करती हैं और कॉलेज परिसर स्थित गल्र्स हॉस्टल परिसर में ही रहती हैं. गल्र्स हॉस्टल के वार्डेन द्वारा सुरक्षा कारणों से की जा रही रोक-टोक के विरोध में लड़कियों ने प्रदर्शन किया.
श्री दास ने कहा कि कॉलेज में पढ़ने वाले सभी स्टूडेंटस और हॉस्टल में रहने वाले सभी स्टूडेंटसों की सुरक्षा के प्रति कॉलेज का दायित्व है और किसी अप्रत्याशित और अप्रिय घटना के होने पर इसकी जवाबदेही वार्डेन और कॉलेज प्रबंधन की होती है. कुछ लड़कियों के संध्या समय देर तक कॉलेज परिसर से बाहर रहने और देर से हॉस्टल में आने को लेकर वार्डेन ने सुरक्षा कारणों से सख्ती बरतते हुए उन्हें जल्द हास्टल में प्रवेश करने का आदेश दिया था. परंतु कुछ लड़कियां जल्द वापस आने का विरोध कर रही हैं और देर से आने की अनुमति चाहती हैं. उन्होंने कहा कि वार्डेन उनकी सुरक्षा को लेकर गंभीर हैं और गाजिर्यन जैसा सोचती हैं. अंत में डीन श्री दास की मध्यस्थता के बाद कॉलेज के वार्डेन और लड़कियों के बीच सुलह हुयी और प्रदर्शन समाप्त किया गया. लड़कियों को कॉलेज में निर्धारित समय से वापस लौटने का निर्देश दिया गया. इसको लेकर कॉलेज स्तर से एक फैक्ट फाइंडिंग कमेटी गठित की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें