18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आसनसोल में लावारिस बैग से बम की अफवाह, निकले कपड़े

काफी समय तक अफरा-तफरी, रोमांच बना रहा सुभाष सिनेमा हॉल के पास लॉटरी दुकान के समक्ष सुबह से ही पड़ा था बैग, मिला सालतोड़ निवासी का कार्ड आसनसोल. आसनसोल साउथ थाना अंतर्गत पूर्व रेलवे सुभाष सिनेमा हॉल के निकट लॉटरी दुकान में लावारिस बैग पाये जाने से इलाके में हडकंप मच गया. दुकान खुले में […]

काफी समय तक अफरा-तफरी, रोमांच बना रहा सुभाष सिनेमा हॉल के पास
लॉटरी दुकान के समक्ष सुबह से ही पड़ा था बैग, मिला सालतोड़ निवासी का कार्ड
आसनसोल. आसनसोल साउथ थाना अंतर्गत पूर्व रेलवे सुभाष सिनेमा हॉल के निकट लॉटरी दुकान में लावारिस बैग पाये जाने से इलाके में हडकंप मच गया. दुकान खुले में है और कोइ बाउंड्री नहीं है. बम मिलने की सूचना पाकर स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गयी. ट्रॉफि क जाम हो गया. पुलिस जवानों ने डाउन लेन में आवागमन पूरी तरह रोक दिया और बैग स्थल से दो सौ मीटर तक के इलाके को सुरक्षा कारणों से पूरी तरह खाली करा लिया. सूचना पाकर एसीपी (सेंट्रल) वरूण वैद्य के नेतृत्व में आसनसोल साउथ थाना प्रभारी मनोरंजन मंडल, भारी सुरक्षा बल और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे. लौटरी दुकान के आस पास की दुकानों को खाली कराया गया.
बैग वाले स्थल को रेखांकित कर रस्सी के घेरा लगा दिया गया.
घटनास्थल पर चार सदस्यों का बम निरोधक दस्ता पहुंचा. बम निरोधक दस्ते के जवान ने सुरक्षा पोशाक पहनकर बैग की जांच की. एसीपी (सेंट्रल) श्री वैद्य ने कहा कि बैग में बांकुडा जिले के सालतोड़ के निवासी विकास मंडल का एपिक कार्ड, कुछ कपडे और दिनचर्या में उपयोग के सामान मिले हैं. बैग में इलेक्ट्रिक के कुछ स्विच तथा चम्मच मिले हैं. लॉटरी दुकान के संचालक कुणाल देव ने कहा कि रात को दुकान बंद कर घर जाते समय कुछ भी नहीं था. बुधवार को सुबह जब दुकान आये तो सामने मछली बेचने वाले ने कहा कि सुबह से ही एक काले रंग का बैग पडा है. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. घटनास्थल पर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, मेयर परिषद सदस्य (जल सप्लाइ) पूर्णशशि राय, रवि उल इस्लाम पहुंचे और पूछताछ क र वापस लौट गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें