23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्दवान जिला बंटवारे को लेकर संशय बरकरार

कांकसा बर्दवान पश्चिम में होगा शामिल, बुदबुद पूर्व का बनेगा हिस्सा पानागढ़ : बर्दवान जिले के बंटवारे को लेकर अभी संशय बरकरार है. आगामी सात अप्रेल को मुख्यमंत्री औपचारिक रूप से जिले के बंटवारे को लेकर घोषणा करेंगी. मुख्य रूप से बर्दवान जिले के नामों की घोषणा बर्दवान पश्चिम तथा बर्दवान पूर्व के रूप में […]

कांकसा बर्दवान पश्चिम में होगा शामिल, बुदबुद पूर्व का बनेगा हिस्सा

पानागढ़ : बर्दवान जिले के बंटवारे को लेकर अभी संशय बरकरार है. आगामी सात अप्रेल को मुख्यमंत्री औपचारिक रूप से जिले के बंटवारे को लेकर घोषणा करेंगी. मुख्य रूप से बर्दवान जिले के नामों की घोषणा बर्दवान पश्चिम तथा बर्दवान पूर्व के रूप में तय कर लिया गया है. नये जिलों में कांकसा और बुदबुद थाना क्षेत्रों को लेकर ही लोगों में अब भी संशय बरकरार है. वैसे तो राज्य सचिव द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुतािबक कांकसा थाना को बर्दवान पश्चिम तथा बुदबुद को बर्दवान पूर्व जिले में शामिल किया जायेगा. लेकिन इसके बाद भी कई सवाल और लोगों में संशय बरकरार है. बर्दवान पश्चिम में आसनसोल और दुर्गापुर सब डिवीजन रहेंगे. दुर्गापुर सब डिवीजन में मौजूद बुदबुद थाना और कांकसा थाना में.बुदबुद बर्दवान पूर्व जिले में चली जायेगी जबकि कांकसा दुर्गापुर सब डिवीजन के अंतर्गत ही रहेगा.

और नये जिले बर्दवान पश्चिम में शामिल होगा. बताया जाता है कि दुर्गापुर बार एसोसिएशन के कर्मियों ने विगत एक महीने तक अपनी लड़ाई लड़ी. उनकी मांग थी की बुदबुद और कांकसा दोनों को नए जिले में शामिल करना होगा . हालांकि उनकी लड़ाई कुछ हद तक सफल रही. बुदबुद भले शामिल ना हो पाया हो, लेकिन कांकसा थाना क्षेत्र को पूर्ण रूप से नये जिले में शामिल किया जा रहा है. कांकसा थाना साधारण कांकसा ब्लॉक को केंद्र कर ही है जबकि बुदबुद थाना गलसी एक नंबर ब्लॉक अंतर्गत कुछ हिस्से उसके पड़ते हैं. आउसग्राम दो ब्लॉक में इसके कुछ हिस्से पड़ते हैं. दूसरी ओर, कांकसा थाना पश्चिम बर्दवान में ही रहेगी. कांकसा ब्लॉक में नये जिले में शामिल हो रही है. गलसी एक ब्लॉक के लोगों का कहना है कि वे लोग बर्दवान पूर्व में ही रहना चाहते थे.

लेकिन चर्चा का विषय है कि राज्य में यह प्रथम होगा िक विधानसभा क्षेत्र के लोग दो अलग-अलग जिलों में वास करेंगे. कांकसा ब्लॉक की तीन पंचायत गोपालपुर, अमलाजोड़ा तथा मलानदिघी दुर्गापुर पूर्व विधानसभा में पड़ते हैं जबकि कांकसा ब्लॉक की ही चार पंचायत त्रिलोकचंदपुर, वनकाठी, कांकसा तथा विद्बिहार गलसी विधानसभा में पड़ता है. बंटवारे के बाद गलसी बर्दवान पूर्व जिले में जा रही है. संविधानिक रूप से एक ही विधानसभा केंद्र दो अलग जिलों में नहीं हो सकती. उन्हें एक ही जिले में होना चाहिये. गलसी विधानसभा की 15 पंचायत इलाकें पड़ती हैं. ऐसे में इलाके के विधायक अालोक कुमार माझी दो जिलो के िवधायक होंगे. राजनीतिक नेताओं और बुद्धिजीवियों का कहना है कि इस तरह का बंटवारा राज्य में अन्य कहीं नहीं हुआ है. अब तो आने वाला सात अप्रेल को ही साफ हो पायेगा िक कौन जिले में कौन सा अंश किसका पडेगा?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें