Advertisement
छात्राओं ने किया डीआइ के समक्ष प्रदर्शन
आद्रा : स्कूल में शिक्षकों की कमी, मिड डे मील में अनियमितता संबंधी विभिन्न समस्याओं का शिकायत के बावजूद समाधान नहीं किये जाने से नाराज दीगरडी बालिका जूनियर हाईस्कूल की छात्रओं ने सोमवार को डीआइ ऑफ स्कूल कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उनके अभिभावक भी उनके साथ थे. छात्रओं ने बताया कि […]
आद्रा : स्कूल में शिक्षकों की कमी, मिड डे मील में अनियमितता संबंधी विभिन्न समस्याओं का शिकायत के बावजूद समाधान नहीं किये जाने से नाराज दीगरडी बालिका जूनियर हाईस्कूल की छात्रओं ने सोमवार को डीआइ ऑफ स्कूल कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया.
इस दौरान उनके अभिभावक भी उनके साथ थे. छात्रओं ने बताया कि पिछले एक महीने से भी अधिक समय से स्कूल की दोनों शिक्षिकाएं स्कूल नहीं आ रही है. पढ़ायी पूरी तरह बंद है. 15 अप्रेल से परीक्षा है. लंबे समय से मिड डे मील भी बन्द है. स्कूल के कमरों की हालत जजर्र है. खिड़की के दरवाजे तक नहीं है. स्कूल में कभी-कभी जहरीले सर्प भी प्रवेश कर जाते हैं. स्कूल भवन जजर्र है. कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती हैं.
स्कूल परिदर्शक, जिला स्कूल परिदर्शक को कई बार लिखित जानकारी दी गयी लेकिन आज तक किसी भी समस्या का समाधान नहीं हुआ. बाध्य होकर जिला स्कूल परिदर्शक भवन में विरोध प्रदर्शन करना पड़ा. शीघ्र ही समस्या का समाधान नहीं किया गया तो बृहद आन्दोलन किया जायेगा.
जिला स्कूल परिदर्शक राधारानी मुखर्जी ने कहा कि दीगरडी बालिका जूनियर हाई स्कूल की घटना के बारे में उन्हें जानकारी मिली है. यहां की एक शिक्षिका बीएड की पढ़ायी के लिये गयी हैं. दूसरी मेटरनिटी लीव पर है. एसआइ को समस्या के समाधान के लिए शीघ्र कार्रवाई करने को कहा गया है. पास के स्कूल से एक शिक्षक को बहाल किया जायेगा. मिड डे मील भी जल्द शुरू किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement