Advertisement
पंचायत उपप्रधान पर फायरिंग, लक्ष्य कर अपराधियों ने फेंका बम
पानागढ़ : बर्दवान जिले के मंगलकोट थाना अंतर्गत बटतला मोड़ के पास मौजूद पेट्रोल पंप के सामने अपरािधयों ने मंगलकोट पंचायत के उपप्रधान चंदन सरकार तथा उनके कर्मियों पर फायरिंग की. उन्हें लक्ष्य कर बम फेंका गया. उपप्रधान तो बच गये लेिकन बम लगने से तृणमूल कर्मी शेख इब्राहिम घायल हो गया. मंगलकोट थाने में […]
पानागढ़ : बर्दवान जिले के मंगलकोट थाना अंतर्गत बटतला मोड़ के पास मौजूद पेट्रोल पंप के सामने अपरािधयों ने मंगलकोट पंचायत के उपप्रधान चंदन सरकार तथा उनके कर्मियों पर फायरिंग की.
उन्हें लक्ष्य कर बम फेंका गया. उपप्रधान तो बच गये लेिकन बम लगने से तृणमूल कर्मी शेख इब्राहिम घायल हो गया. मंगलकोट थाने में 13 के िखलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उपप्रधान चंदन सरकार ने बताया िक रविवार देर रात पार्टी कार्यालय से 15 कर्मियों को लेकर वह घर लौट रहे थे. पेट्रोल पंप के सामने पहुंचने पर पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने बमबाजी शुरू कर दी. उन्हें तथा उनके कर्मियों को लक्ष्य कर फायरिंग की गयी. दर्जनों बम फोड़े गये. कई राउंड गोिलयां चलीं. किसी तरह उन्होंने समर्थकों के साथ अपनी जान बचायी. इस दौरान बम के लगने से तृणमूल कर्मी शेख इब्राहिम गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तत्काल बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती िकया गया है.
उन्होंने बताया िक घटना को लेकर मंगलकोट थाने में 13 लोगों के खिलाफ अभियोग दायर किया है. पुलिस ने मामले को लेकर तहकीकात शुरू कर दी है. खबर लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. स्थानीय िनवािसयों का कहना है िक यहां तृणमूल की आपसी गुटबाजी जगजािहर है. संभवत: यह उसी का नतीजा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement