विरोध में सड़क जाम, कांकसा थाने के पुलिसकर्मियों की पिटाई
वाहनों से अवैध वसूली का लगा आरोप
सगी दो बहनों को शादी के बाद ससुराल भेज घर लौट रहे थे दोनों
पूरे इलाके में फैला मातम, रोती-कलपती दो नवविवाहिता बहनें लौटी अपने मायके
पानागढ़/बर्दवान : दो सगी बहनों की शादी के बाद उन्हें ससुराल रुखसत कर घर लौट रहे दो सगे भाई की मौत ट्रक की चपेट में आने से कांकसा थाना के हाजरापाडा के पालपाडा के निकट हो गयी. वे इसी गांव के निवासी थे. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों की पिटाई कर दी. उनका आरोप था कि वाहनों से पुलिसकर्मियों की अवैध वसूली के कारण ही यह दुर्घटना घटी. घटना के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर रखा है. वैकल्पिक मार्ग से वाहनों का आवागमन हो रहा है. ग्रामीणों के अनुसार पुलिसकर्मी सड़क पर वाहनों की जांच कर रहे थे. इसी के नाम पर वाहन चालकों से वसूली भी हो रही थी.
उन्हें देख कर एक ट्रक का चालक वाहन लेकर तेज गति से भागने लगा. इसी क्रम में उसने साइकिल लेकर पैदल ही आ रहे सगे भाई डब्ल्यू उरांव (17) तथा राकेश उरांव (23) को अपनी चपेट में ले लिया. घटनास्थल पर ही छोटे भाई डब्ल्यू की मौत हो गयी. बड़े भाई को गंभीर अवस्था में बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गयी.