Advertisement
पांच वर्षीया लापता लड़की का मिला शव
स्थानीय शारदा पल्ली में हुई घटना से इलाके में सनसनी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर ही पुलिस, टिप्पणी से इंकार आसनसोल : घर से खेलने निकली शारदा पल्ली निवासी माया राउत लवली (5) को गंभीर हालत में उसके परिजनों ने सुमत पल्ली के निकट झाड़ियों से बरामद किया. पिता अशोक राउत और स्थानीय लोग उसे […]
स्थानीय शारदा पल्ली में हुई घटना से इलाके में सनसनी
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर ही पुलिस, टिप्पणी से इंकार
आसनसोल : घर से खेलने निकली शारदा पल्ली निवासी माया राउत लवली (5) को गंभीर हालत में उसके परिजनों ने सुमत पल्ली के निकट झाड़ियों से बरामद किया. पिता अशोक राउत और स्थानीय लोग उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. चिकित्सकों ने उसके मृत होने की पुष्टी की.
सूचना पाकर एडीसीपी (सेंट्रल) जे मर्सी, एसीपी (सेंट्रल) वरूण वैद्य, आसनसोल साउथ थाना प्रभारी मनोरंजन मंडल, सर्किल इंस्पेक्टर एस चौधरी जिला अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों से घटना के बारे में पूछताछ की. घटना से इलाके में सनसनी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
पिता अशोक और मां आरती राउत ने कहा कि सुबह लवली परोस के सुमत पल्ली निवासी राज (15) के साथ खेलने निकली थी. मां आरती के मना करने के बाद भी लवली ने कहा कि वह राज के साथ खेलने जा रही है. इसके बाद मां घर के काम में व्यस्त हो गयी. तीन चार घंटे बाद भी लवली के घर वापस न लौटने पर उसकी मां ने आस पास उसकी खोज करने के बाद उसके पिता को फोन कर जानकारी दी. पिता अशोक के घर आने पर उसे पूरी बात बतायी. अशोक ने अपने परिचितों को साथ लेकर राज को काफी खोजा पर उसका कोइ पता नहीं चला. वह बच्ची के बताये स्थान सुमत पल्ली में भी खोजा.
बगल में एक बाउंड्री वाल को पार करने पर बाउंड्री से सटी दीवार के पास लवली को पड़े पाया. इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement