अधिकारी ने क्रेता बनकर बुलाया था हथियार खरीदने के िलये
भातार में नासीग्राम मोड़ से अधिकािरयों ने उसे रंगे हाथ पकड़ा
पानागढ़. सीआइडी ने काफी चालाकी से फिल्मी अंदाज में हथियार तस्कर मानिक मािलक को भातार के नासीग्राम मोड़ से िगरफ्तार कर िलया. उसके पास से पिस्तौल व कारतूस बरामद हुये हैं. गिरफ्तार युवक बर्दवान जिले के पूर्वस्थली थाना के खड़दपाड़ा का निवासी है. रविवार को सीआइडी ने उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने का आवेदन िकया.
सीआइडी सूत्रों ने बताया िक गिरफ्तार युवक के पास से एक सेवेन एमएम पिस्तौल व कई कारतूस बरामद िकये गये हैं. वह राज्य के विभिन्न स्थानों पर हथियारों की सप्लाई करता था. बर्दवान सीआइडी दफ्तर लाकर पूछताछ की जा रही है. उसने कई तथ्यों का सीआइडी अधिकारियों के सामने खुलासा िकया है. उसके संबंध में जिले व राज्य के विभिन्न थानों को सूचना भेजी गई है. पता लगाने की कोिशश की जा रही है िक अभियुक्त के खिलाफ अन्य थानों में कोई पुराना मामला दर्ज है या नहीं.
गौरतलब है कि राज्य के विभिन्न स्थानों से अस्त्रों की बरामदगी के बाद हरकत में आई सीआइडी मामले को लेकर पूरे राज्य में छापेमारी अभियान चला रही है. इसी बीच हथियारों की तस्करी और उसका कारोबार करने वाले व्यवसायी मानिक मालिक का नाम उभर कर आया था.
मानिक को पकड़ने के िलये इसके पूर्व भी कई प्रयास िकये गये थे. लेकिन वह गिरफ्त से बचता रहा. सीआइडी टीम के एक अधिकारी ने क्रेता बनकर मानिक से हथियार खरीदने का प्रलोभन दिया. बताया जाता है कि तय स्थान व समय के अनुरूप मानिक बर्दवान जिले के भातार में हथियार सप्लाई करने आया. इसी बीच नासीग्राम मोड़ पर मौजूद सीआइडी के चार अधिकािरयों ने उसे रंगेहाथ हथियार व गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया. तलाशी में उसके पास से पिस्तौल व दो राउंड गोली बरामद हुई. प्राथमिक पूछताछ में उसने बताया िक वह विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं और गैर सरकारी सुरक्षा कर्मियों व संस्थांओं को हथियारों व गोलियों की सप्लाई करता है. सीआइडी का कहना है कि मानिक की गिरफ्तारी से कई महत्वपूर्ण खुलासे होंगे.