Advertisement
नोटबंदी से 55 सौ करोड़ का घाटा
बर्दवान में माटी तीर्थ उत्सव के उदघाटन पर सीएम ने केंद्र पर बोला हमला 14 मार्च को किसान दिवस, सम्मानित होंगे कृषक, बनेंगे पांच सौ चेकडैम पानागढ़/बर्दवान. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार की नोटबंदी से देश का सर्वनाश तय है. इसका सबसे अधिक दुष्प्रभाव कृषकों पर पड़ा है. कैशलेस इंडिया का सपना […]
बर्दवान में माटी तीर्थ उत्सव के उदघाटन पर सीएम ने केंद्र पर बोला हमला
14 मार्च को किसान दिवस, सम्मानित होंगे कृषक, बनेंगे पांच सौ चेकडैम
पानागढ़/बर्दवान. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार की नोटबंदी से देश का सर्वनाश तय है. इसका सबसे अधिक दुष्प्रभाव कृषकों पर पड़ा है. कैशलेस इंडिया का सपना दिखाया जा रहा है. देश के 92 प्रतिशत गांव में डाक घर ही नहीं है. 40 प्रतिशत बैंकों में रुपये नहीं है. लोग रास्ते पर आ गये. एक सौ दिन का काम ठप हो गया है. वे सोमवार को बर्दवान सदर में माटी तीर्थ उत्सव के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रही थी.
नोटबंदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा -‘सबका सर्वनाश मोदी का मधुमास ’. उन्होंने कहा कि पार्टी इसका लगातार प्रतिवाद करेगी. यदि साहस है तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उन्हें गिरफ्तार करके दिखाये. वे सीबीआइ का भय दिखा रहे है. सांसद को बंगाल से उड़ीसा ले जाया गया है.
उन्होंने कहा -‘मोदी बाबू जब आप की सत्ता नहीं रहेगी तो आप का क्या होगा?’ उन्होंने सीबीआइ को कंसीपरेशी ब्यूरो ऑफ इंडिया कहा. वे राष्ट्रपति को देश की रक्षा के लिए हस्तक्षेप करने का आग्रह करेगी. उन्होंने कहा कि राज्य समेत पूरे देश में नोटबंदी से हाहाकार मचा है. काम धंधा चौपट है. उद्योग बंद हो गये. वाणिज्यिक संगठन चुप क्यों है? काला धन विदेश से अब तक नहीं आया. चुनाव के समय बड़े बड़े सब्जबाग दिखाये गये.
एकाउंट में 15 लाख रुपये तो दूर 15 पैसा भी नहीं जमा हुआ है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि नोटबंदी से गत दो माह में राज्य सरकार को 5,500 करोड़ रुपये राजस्व का नुकसान हुआ है. नोटबंदी के कारण कई लोगों को जान गंवानी पड़ी. एकजुट होकर मुकाबला करना होगा. उन्होंने कहा कि माटी तीर्थ मेला मे पर्यटकों का आकर्षण और बढ़ाना होगा. आगामी 14 मार्च को राज्य सरकार कृषि दिवस मनायेगी. कृषकों को सम्मानित किया जायेगा. उन्होंने दलहन, पोल्ट्री मत्स्य पर विशेष जोर देने पर कृषकों को बल दिया. वीरभूम, मेदिनीपुर में 500 चेकडैम तैयार किये जाने की बात कही.
मुख्यमंत्री ने 65 योजनाओं का उद्घाटन तथा 316 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया. उन्होंने अपनी माटी पर लिखी कविता पाठ भी किया. मौके पर श्रम सह विधि व न्याय मंत्री मलय घटक, मंत्री स्वपन देवनाथ, मेयर जितेंद्र तिवारी, अड्डा चेयरमैन तापस बनर्जी, सांसद, विधायक, जिलाशासक डॉ सौमित्र मोहन, पुलिस अधीक्षक कुणाल अग्रवाल सहित दर्जनों प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement