Advertisement
जीवन का मूल लक्ष्य जीव प्रेम, प्रकृति रक्षा
रोटरी आइडी 3240 का तीन दिवसीय सम्मलेन संपन्न जीवन शैली पर हुए व्याख्यान दुर्गापुर : रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रीक्ट 3240 के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय सम्मलेन संपन्न हो गया. 27 वें सम्मलेन की अध्यक्षता कर रहे सिक्किम व उत्तराखंड के पूर्व राज्यपाल सह राज्य सभा के सचिव सुदर्शन अग्रवाल ने सम्मलेन को सर्वांगीण सफल बनाने […]
रोटरी आइडी 3240 का तीन दिवसीय सम्मलेन संपन्न
जीवन शैली पर हुए व्याख्यान
दुर्गापुर : रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रीक्ट 3240 के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय सम्मलेन संपन्न हो गया.
27 वें सम्मलेन की अध्यक्षता कर रहे सिक्किम व उत्तराखंड के पूर्व राज्यपाल सह राज्य सभा के सचिव सुदर्शन अग्रवाल ने सम्मलेन को सर्वांगीण सफल बनाने के िलये दुर्गापुर के सभी रोटरी क्लब यथा रोटरी क्लब ऑफ दुर्गापुर सेन्ट्रल के अध्यक्ष छग्गन पटेल व सचिव योगेश माहेश्वरी, रोटरी क्लब ऑफ दुर्गापुर के अध्यक्ष रवीन्द्रनाथ राय व सचिव पुलक बनर्जी, रोटरी क्लब ऑफ स्टील सिटी दुर्गापुर के अध्यक्ष डॉ सौमेन भौमिक व सचिव देवाशीष दत्ता, पूर्व रोटरी क्लब एरोसिटी दुर्गापुर के अध्यक्ष सुशांत दत्ताराय व सचिव अभिजीत गुप्ता समेत 3240 के जिलापाल डॉ रिंटू गुहा नियोगी, प्रथम महिला डॉ बिदिशा गुहा नियोगी, जिला महामंत्री शम्भूनाथ जाजोदिया, सम्मलेन आयोजन समिति के अध्यक्ष कृपाल सिंह,
सह अध्यक्ष पवन कुमार लखोटिया, दीपक अग्रवाल, संतोष महेश्वरी, अशोक चांडक, पीके सामंत(डीपीएल), चैती चटर्जी, मधुमिता जाजोदिया, चन्दन दत्ता, दुर्गापुर वुमेन्स कॉलेज के एससीसी दस्ता, दीपक काजरिया, दीपक सिकरिया, इनर ह्वील क्लब 324 की चेयरमैन पुबाली दत्ता, सचिव ज्योतिशर्मा, दुर्गापुर अध्यक्ष सपना पटवारी, रेखा लखोटिया, सेमीनार चेयरमैन अनुजा अग्रवाल समेत तमाम 881 क्लबों से सम्मलेन में शिरकत करने वाले प्रतिनिधियों को बधाई देते हुये आभार व्यक्त किया.
विकासशील भारत को विकिसत राष्ट्र में परिणत करने के िलये सामूहिक रूप से सकारात्मक ठोस पहल की अपील करते हुए पूर्व राज्यपाल रह चुके श्री अग्रवाल ने अपने प्रखर संबोधन में कहा कि जीवन अनवरत यात्रा है जो अत्यंत ही आनंददायी है. जीवन का मूल लक्ष्य जीव व प्रकृति प्रेम होना चाहिए. स्वस्थ, स्वच्छ, समृद्ध व सुदृढ व मजबूत राष्ट्र निर्माण के िलये संरचनात्मक ठोस प्रयास किये जाने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि यदि लक्ष्य स्पष्ट हो तो उसे पाने के लिए दृढ संकल्प, साहस, धैर्य, उत्साह, जोश, बुलंद हौसला व मजबूत इरादा रखना होगा.
रोटरी इंटरनेशनल द्वारा राष्ट्र व समाज के सर्वांगीण विकास के िलये किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए श्री अग्रवाल ने सभी को वर्ष 2017 की शुभकामनाएं दीं. तीन दिवसीय सम्मलेन के दौरान विभिन्न विशेषज्ञ व्याख्याताओं ने जीवन जीने की शैली व कला पर व्याख्यान देते हुए विभिन्न सूक्ष्म पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की. सम्मलेन के अंत में जिलापाल डॉ रिंटू गुहा नियोगी, महामंत्री शम्भूनाथ जाजोदिया, सम्मलेन अध्यक्ष कृपाल सिंह, सह अध्यक्ष पवन कुमार लखोटिया ने आयोजन को सर्वांगीण रूप से सफल बनाने में अहम योगदान निभाने वालों के प्रति आभार व्यक्त किया.
मुख्यमंत्री का वीरभूम दौरा आज
पानागढ़. मंगलवार को राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी वीरभूम जिले के जयदेव मेला केंदूली स्थित बाउल अकादमी का शिलान्यास करेगी. दो बीघा जमीन पर गीत गोविंद के रचयिता कवि जयदेव के नाम से बाउल अकादमी का शिलान्यास करेंगी. देश में पहला दो मंजिला बाउल अकादमी का भवन यहां तैयार होगा. जहां एक हजार लोग रह सकेंगे. करोड़ों का खर्च उक्त अकादमी के निर्माण में आयेगा. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारी जोरदार रूप से चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement