हसीन वादियों के बीच साल का पहला दिन गुजारने लोग हुए रवाना
ऊवभिन्न होटलों, क्लबों में नये वर्ष को यादगार बनाने की है योजना
दुर्गापुर. दुर्गापुर अनुमंडल के विभिन्न इलाकों में नये साल के स्वागत की तैयारियां शुरू हो गयी हैं. प्रकृति की गोद में सीमित संसाधनों के बीच नववर्ष के पहले दिन को लोग यादगार बनाने की कोशिश में जुटे हैं.
सभी प्रमुख होटलों व क्लबों में न्यू ईयर पार्टी का आयोजन हो रहा है. नये साल के स्वागत में अधिकतर होटलों व क्लबों में म्यूजिकल नाइट आयाजित होगा. इनमें स्थानीय तथा बाहरी कलाकार समां बांधेंगे. इनमें रियलिटी शो ‘इंडियन आइिडयल’ के कई चेहरे भी दिखेंगे. हसीन वादियों के बीच साल का पहला दिन गुजारने की चाहत रखने वाले युवाओं की टोली दूर-दराज़ के पिकनिक स्थलों के लिए रवाना हो चुकी है. कुछ धार्मिक स्थलों पर पहुंचकर अपनी और परिवार की सलामती के लिए दुआ मांगने की तैयारी कर रहे हैं. अनुमंडल के विभिन्न पिकनिक स्थलों पर नववर्ष की स्वागत हेतु तैयारियां अंतिम चरण पर है.
इसी बीच पिकनिक के लिए अन्यत्न जाने के लिए मची होड के बीच वाहन मालिक मनमाना किराया वसूलना शुरू कर दिया है. जो वाहन आम दिनों में छह सौ से आठ सौ रु पये में उपलब्ध हो जाते थे उन्ही वाहनों को 13 सौ से डेढ़ हजार रुपये में बुक करना पड रहा है.
नववर्ष को लेकर युवा पीढ़ी में काफी उल्लास
नववर्ष 2017 के स्वागत के लिए शिल्पांचल के स्टूडेंट्सों में काफी उत्साह है. इस अवसर पर वे किसी नये कार्य का शुभारंभ करने के लिए भी उत्साहित हैं. वे चाहते हैं कि वे अपने मित्नों व संबंधियों को सबसे पहले न्यू ईयर विश करें. वे नव वर्ष नये कार्य के प्रति संकल्प के साथ शुरू करना चाहते हैं.
कुछ स्टूडेंट्सों ने कहा कि वे अपने नजदीकी दोस्तों व संबंधियों को हैपी न्यू ईयर कहते हुए अहले सुबह ही शहर के पार्क में घूमने तथा उसके बाद वहीं खोमचेवाले से खाने का सामान खरीद कर मनपंसद स्वाद का आनंद बनाने की योजना बना रहे हैं. परिजनों व दोस्तों को मोबाइल फोन की सहायता से नववर्ष की हार्दिक शुभकामना देने तथा उनसे बात करने के बाद अपने पापा व मम्मी के साथ मनपसंद पार्क में जाकर इंज्वाय करने की योजना बना रखी है.
कइयों ने बताया कि नववर्ष के अवसर पर प्रात:काल सबसे पहले पास के मंदिर में जाकर पूजा करेंगे. दोस्तों व संबंधियों को नववर्ष की बधाई देंगे. नव वर्ष को कुछ ने पढ़ाई के प्रति समर्पित करने का संकल्प लिया है. कुछ घर में ही पापा व मम्मी तथा भाई-बहन के साथ स्पेशल डीश बना कर इंज्वाय करेंगे. कुछ ने कहा कि वे इस वर्ष अधिक से अधिक जरूरतमंदों की मदद करने के प्रति सक्रिय रहने और शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने के लिए विशेष कार्य करने का संकल्प लेंगे.
शिल्पांचल की गिफ्ट गैलरियों में बढ़ गयी है खरीदारी
नववर्ष 2017 को लेकर शिल्पांचल की गिफ्ट गैलरियों में खरीदारी बढ़ गई है. ग्रीटिंग्स और गिफ्ट की खरीदारी के लिए ग्राहकों की भीड़ जुटने लगी है. नोटबंदी के बावजूद युवाओं में नववर्ष की खरीदारी को लेकर काफी उत्साह है.
रविवार से नववर्ष 2017 की शुरूआत होगी. नये साल के स्वागत की तैयारियों में युवा वर्ग जुटा है.
परिचितों, मित्नों, रिश्तेदारों आदि को बधाई देने के लिए गिफ्ट गैलरियों में खरीदारी कर रहे हैं. गिफ्ट गैलरियों के साथ-साथ बाजारों की दुकानों के बाहर भी ग्रीटिंग्स कार्ड बिक रहे हैं. रु चि कार्ड के बजाय गिफ्ट के प्रति ज्यादा है. बाजारों में फूल और गुलदस्ते की दुकानें भी सज गई हैं. कुछ लोग नये साल के स्वागत में पार्टियों का भी आयोजन करने के लिए होटल व रेस्टोरेंट की बुकिंग कर रहे हैं. कुछ लोग पर्यटक स्थलों पर भी जाने की प्लानिंग में लगे हैं. शहर के होटल व रेस्टोरेंट संचालकों ने भी नववर्ष को देखते हुए रेस्टोरेंट की सजावट का कार्य शुरू किया है.
बेनाचिति स्थित गिफ्ट गैलरी के संचालक सुभाष बंसल ने कहा कि नववर्ष जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, खरीदारी भी बढ़ रही है. ग्रीटिंग सहित गिफ्टों की खरीदारी के लिए युवा व युवितयां रोजाना आ रही हैं.
नोटबंदी का अभी तक तो कोई असर नहीं है. ज्यादातर युवा एटीएम व पेटीएम से पेमेंट कर रहे हैं. मेहता गिफ्ट गैलरी के संचालक संजीव मेहता ने कहा कि नववर्ष को लेकर ग्रीटिंग व अन्य गिफ्ट आइटम की खरीदारी को लेकर युवा-युवितयां आ रही हैं. क्रि समस के बाद नववर्ष के लिए खरीदारी शुरू हुई है। नोटबंदी का अभी तक तो कोई असर देखने को नहीं मिला है. इस बार अच्छे ग्रीटिंग व गिफ्ट युवाओं के लिए आए हैं.