हरिपुर/अंडाल/पांडेश्वर. पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक घनश्याम सिंह ने रेल परिचालन में सुरक्षा व्यवस्था और यात्री परिसेवा का जायजा लेने के उद्देश्य से बुधवार को आसनसोल रेल मंडल का दौरा किया. उनके साथ आसनसोल के मंडल रेल प्रबंधक एनके सच्चन और पूर्व रेलवे के सभी विभागों के विभाग प्रमुख शामिल थे. पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक श्री सिंह अपने स्पेशल सैलून से आसनसोल मंडल अंतर्गत साईथिया-अंडाल रेल खंड का विंडो इंसपेक्शन किया. उन्होंने प्वायंट आदि का निरीक्षण किया. निरीक्षण के उपरांत सिउड़ी, छिमपई, दुबराजपुर, पांडेश्वर, अंडाल सहित विभिन्न स्टेशनों पर यात्री परिसेवा का जायजा लिया.
अंडाल में श्री सिंह का सैलून आते ही पांच नंबर प्लेटफार्म पर स्टेशन प्रबंधक अजय प्रकाश ने फूल का गुलदस्ता भेंटकर उनका स्वागत किया. श्री सिंह ने स्टेशन परिसर में साफ-सफाई, यात्रियों के पेयजल की व्यवस्था, क्रू बूकिंग लॉबी, रनिंग रूम, बुकिंग ऑफिस, यात्री प्रतीक्षालय, क्रू बुकिंग लॉबी, रनिंग रूम, ट्रैक्शन डिपू, वैगन डिपू और रेलवे अस्पताल का निरीक्षण किया.
यात्री परिसेवा में विकास के लिए उपस्थित अधिकारियों को महत्वपूर्ण सुझाव दिये. मौके पर बुधवार से अंडाल साइथियां डीएमयू के स्थान पर मेमू ट्रेन का परिचालन आरंभ हुआ. हरी झंडी स्टेशन प्रबंधक ने दिखाकर ट्रेन को रवाना किया. क्षेत्रीय प्रबंधक जयनंदन खरके उपस्थित थे.
श्री घनश्याम ने पांडेश्वर में ओएचई सह पीएसआई डीपू का निरीक्षण किया और वहां पौधारोपण किया. उन्होंने निरीक्षण के उपरांत ओवर ऑल विकास पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि रेलवे परिचालन में सुरक्षा व्यवस्था और यात्री परिसेवा को बेहतर से बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है.