Advertisement
आसनसोल बस स्टैंड का होगा कायाकल्प
निगम कार्यालय में हुई बैठक साफ-सफाई पर दिया विशेष जोर प्रतिनिधियों ने आसनसोल. आसनसोल बस स्टैंड में यात्रियों को बेहतर परिसेवा देने के लिये नगर निगम ने कवायद शुरू कर दी है. शुक्रवार को इसके मद्देनजर निगम कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. इसमें स्टैंड की समस्याओं के साथ ही बसों के परिचालन में आने […]
निगम कार्यालय में हुई बैठक
साफ-सफाई पर दिया विशेष जोर प्रतिनिधियों ने
आसनसोल. आसनसोल बस स्टैंड में यात्रियों को बेहतर परिसेवा देने के लिये नगर निगम ने कवायद शुरू कर दी है.
शुक्रवार को इसके मद्देनजर निगम कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. इसमें स्टैंड की समस्याओं के साथ ही बसों के परिचालन में आने वाली असुविधाओं पर चर्चा की गई और उसके समाधान पर बल दिया गया.
बैठक में निगम बस स्टैंड डेवलपमेंट कमेटी, आसनसोल बस एसोसिएशन और आसनसोल मिनी बस एसोसिएशन के प्रतिनिधि शामिल थे. उल्लेखनीय है कि पहले बस स्टैंड का परिचालन और यात्री परिसेवाएं एसोसियेशन स्तर से की जाती थीं लेकिन निगम द्वारा नियंत्रण में लेने के बाद परिसेवा स्तर को उन्नत करने के लिये निगम स्तर से लगातार प्रयास किया जा रहा है.
बैठक में आसनसोल एवं बर्नपुर बस स्टैंड में यात्री परिसेवा बेहतर करने और परिचालन संबंधी असुविधाओं को दूर करने पर चर्चा की गई. शामिल एसोसिएशन के सदस्यों से सुझाव लिये गये. अवसर पर नगर निगम के एइ आरके श्रीवास्तव, एसएइ नयन नस्कर, कमेटी सदस्यों में बबीता दास, कल्याण दास, आसनसोल बस एसोसएशन के सचिव प्रकाश चंद्र मंडल, आसनसोल मिनी बस एसोसिएशन के महासचिव सुदीप्त राय, सदस्य हर्ष प्रसाद, सुदर्शन दास, आसनसोल बस एसोसिएशन के चंदन दे, सेल आइएसपी टाउनसर्विसेस के उप प्रबंधक संजय सरकार, संजय घोष आदि उपस्थित थे.
निगम के एइ श्रीवास्तव ने कहा कि सिटी बस स्टैंड में नियमित सफाई करने की योजना है ताकि यात्रियों को स्वच्छ स्टैंड दिया जा सके. सेल आइएसपी टाउनसर्विसेस के उपप्रबंधक श्री सरकार ने बर्नपुर बस स्टैंड की परिसेवा को दुरुस्त करने के लिये प्रस्ताव रखते हुए कहा कि स्टैंड में नंगे तार जहां-तहां झूल रहे हैं. इससे शाट सर्किट का खतरा है.
बस चालकों, कंडक्टरों, सहायकों के लिए अलग से नल की व्यवस्था की जाये. आसनसोल सिटी बस स्टैंड के निकट स्थित रेल क्वार्टरों का गंदा पानी बस स्टैंड में प्रवेश करने से गंदगी बढ़ती है. रेल क्वार्टरों के गंदे पानी को रोकने की मांग की गई. बस स्टैंड में पर्याप्त लाइट लगाने की मांग की गई. स्टैंड में खड़ी बसों पर प्रतिदिन सौ रुपया शुल्क लगाने की बात पर एसोसियेशन सदस्यों ने कहा कि रात को बस स्टैंड में बसें खड़ी नहीं रहेंगी.
इससे स्टैंड की बेहतर ढंग से सफाई हो सकेगी. जामुड़िया, बराकर बस स्टैंडों में बाउंड्री वॉल और यात्री शेड बनाने, सुरक्षा कर्मी नियुक्त करने, बस चालकों, सहायकों के विश्रम के लिये कमरों की व्यवस्था करने की मांग की गई. आगे के विकास कार्यो की रणनीति को लेकर बैठक में बस एसोसिएशन सदस्यों द्वारा रखे गये प्रस्तावों को मेयर जितेंद्र तिवारी के समक्ष रखा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement